Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maha Kumbh 2025: अर्द्धसैनिक बलों को माघी पूर्णिमा स्नान की कमान, जानिए 12 फरवरी को कैसी रहेगी व्‍यवस्‍था?

    Updated: Fri, 07 Feb 2025 04:04 PM (IST)

    Maha Kumbh 2025 महाकुंभ 2025 के प्रमुख स्नान पर्व माघी पूर्णिमा की तैयारियां जोरों पर हैं। 12 फरवरी को होने वाले इस स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन ने रणनीति बनाई है। संगम समेत गंगा के प्रमुख स्नान घाटों पर अर्द्धसैनिक बलों के जवान तैनात किए जाएंगे। मुख्य मार्गों से लेकर प्रमुख चौराहों पर पुलिस के साथ पीएसी के जवान भी तैनात रहेंगे।

    Hero Image
    Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेले में गंगा स्नान के लिए उमड़ी भीड़ । भैरव जायसवाल

    जासं, महाकुंभ नगर। Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के प्रमुख स्नान पर्व माघी पूर्णिमा 12 फरवरी को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस तथा प्रशासन के उच्चाधिकारियों ने गुरुवार को रणनीति तय की। इसके तहत संगम समेत गंगा के प्रमुख स्नान घाटों पर अर्द्धसैनिक बलों के जवान तैनात होंगे। मुख्य मार्गों से लेकर प्रमुख चौराहों पर पुलिस के साथ पीएसी के जवान भी लगाए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकुंभ मेला क्षेत्र स्थित प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय के इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर (आइट्रिपलसी) में आगामी स्नान पर्व माघी पूर्णिमा एवं श्रद्धालुओं के सकुशल स्नान के दृष्टिगत, यातायात व्यवस्था, पार्किंग स्थल को लेकर बैठक हुई। इस दौरान पांटून पुलों को केवल पैदल प्रयोग के लिए कहा गया।

    घाटों पर पुआल बिछाने के दिए निर्देश

    मीडिया व अन्य संस्थाओं के वाहनों को पास के माध्यम से मेला क्षेत्र में आने-जाने के निर्देश दिए गए। शहर के रूट डायवर्जन, शटल बस संचालन एवं संगम तट पर अतिरिक्त पीएसी बल, सीएपीएफ की तैनाती को कहा गया। बैरिकेडिंग को दुरुस्त करने के साथ ही घाटों पर पुआल बिछाने के निर्देश दिए गए।

    यह भी पढ़ें- पृथ्‍वी के नजदीक आ रही आसमानी आफत से साइंस की दुनिया में हड़कंप, वैज्ञानिकों की पैनी नजर

    जाम न लगे इसके लिए बनाई विशेष रणनीति

    प्रवेश मार्गों पर जाम की स्थिति न उत्पन्न हो, इसके लिए विशेष रणनीति बनाई गई। परेड समेत मेला के कई मार्गों व पांटून पुलों को वन-वे रखा जाएगा। बैठक में एडीजी जोन प्रयागराज भानु भास्कर, मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज तरुण गाबा, आइजी रेंज प्रेम गौतम, मेलाधिकारी विजय किरन आनंद, डीआइजी महाकुंभ वैभव कृष्ण, एसएसपी महाकुंभ राजेश द्विवेदी मौजूद रहे।

    महाकुंभ मेले में उमड़ी भीड़ । भैरव जायसवाल

    शुक्रवार से प्रयागराज जंक्शन पर फिर से वनवे व्यवस्था लागू

    वहीं प्रयागराज जंक्शन पर यात्रियों का क्रास मूवमेंट न हो इसके लिए रेलवे प्रशासन शुक्रवार से पुनः वनवे सिस्टम लागू कर रहा है। शुक्रवार सुबह आठ बजे से यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। प्रयागराज स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ अचानक बढ़ गई। इस दौरान रेलवे ने आपात प्लान भी लागू कर दिया है।

    उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह आठ बजे से अगले आदेश तक वनवे मूवमेंट लागू रहेगा। अनारक्षित टिकट लेकर सफर करने वाले यात्रियों को सिटी साइड स्थित यात्री आश्रय स्थल से एवं आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को गेट नंबर पांच से इंट्री दी जाएगी। यात्रियों की निकासी सिविल लाइंस साइड स्थित गेट से होगी। नियम का कड़ाई से पालन किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- एक हफ्ते के अंदर उत्‍तराखंड में मिली दूसरी रहस्‍यमयी गुफा, समुद्र मंथन के मेरु पर्वत जैसा आकार