Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झगड़े को लेकर थाने पहुंचा प्रेमी युगल, सगार्इ भी तोड़ी

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Mon, 12 Mar 2018 06:26 PM (IST)

    हरिद्वार में प्रेमी जोड़े का विवाद कोतवाली तक पहुंच गया। गुस्साए जोड़े ने कोतवाली में ही अपनी सगार्इ भी तोड़ दी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    झगड़े को लेकर थाने पहुंचा प्रेमी युगल, सगार्इ भी तोड़ी

    हरिद्वार, [जेएनएन]: ज्वालापुर में एक प्रेमी युगल का झगड़ा कोतवाली तक जा पहुंचा। हंगामा होने पर बात इतनी बढ़ गर्इ कि दोनों की सगाई टूट गई और उन्होंने अलग रहने का फैसला कर लिया। वहीं पुलिस ने दोनों को एक-दूसरे को फोन न करने की हिदायत भी दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक ज्वालापुर की बाबर कॉलोनी निवासी नईम का पड़ोस की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों अलग-अलग बिरादरी से ताल्लुक रखते हैं। इसलिए परिजनों को उनका रिश्ता मंजूर नहीं था, लेकिन दोनों शादी की जिद पर अड़े थे। दोनों की जिद के आगे बाद में परिजन भी मान गए। तीन माह पहले दोनों की सगाई कर दी गई थी।

    अब दोनों के परिवार वालों में किसी बात को लेकर अनबन हो गई। जिसके बाद प्रेमी-प्रेमिका के बीच भी झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों ने कोतवाली पहुंचने पर जमकर हंगामा किया। बाद में दोनों ने सगाई तोड़ने का फैसला कर लिया। 

    यह भी पढ़ें: लड़की ने रिश्ता ठुकराया तो युवक ने उसके घर भेजा जासूस 

    यह भी पढ़ें: मजनू को फेसबुक पर मैसेज भेजना पड़ा महंगा, युवती के भाई ने दौड़ाकर पीटा