Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लड़की ने रिश्ता ठुकराया तो युवक ने उसके घर भेजा जासूस

    राजधानी देहरादून में एक युवती ने शादी से इंकार कर दिया, तो दिल्ली निवासी युवक ने उसके घर जासूस भेज दिया। लेकिन जानकारी जुटाने से पहले ही जासूस की पोल खुुल गर्इ।

    By Raksha PanthariEdited By: Updated: Mon, 12 Mar 2018 03:28 PM (IST)
    लड़की ने रिश्ता ठुकराया तो युवक ने उसके घर भेजा जासूस

    देहरादून, [जेएनएन]: लड़की ने रिश्ता ठुकराया तो दिल्ली निवासी युवक इतना आहत हो गया कि उसने लड़की के घर जासूस छोड़ दिए। लेकिन जासूस इतने अनाड़ी निकले कि अपना काम किए बिना ही पकड़ आ गए। ऐसे में जासूसी कराने वाले लड़के के अरमान धरे के धरे रह गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, कोतवाली पुलिस ने चुक्खूवाला से एक महिला को पकड़ा था। वह खुद को पत्रकार बताकर एक घर में घुस वहां की विडियो और फोटो खींचकर घर और घरवालों के बारे में संदिग्ध रूप से जानकारी ले रही थी। पकड़े जाने के बाद जब पुलिस ने उस महिला जासूस से पूछताछ की तो जानकारी मिली कि उसे दिल्ली से लड़की की जासूसी के लिए भेजा गया।

    पुलिस की माने तो जिस घर से वह जासूसी करती पकड़ी गई। उस घर की एक लड़की का रिश्ता दिल्ली के निवासी युवक से होने वाला था। लेकिन लड़की ने रिश्ते को ठुकरा दिया और शादी से मना कर दिया। जिससे युवक आहत हो गया और उसने रिश्ता ठुकराए जाने के असली कारणों का पता लगाने की ठान ली। उसे शक था कि लड़की का किसी दूसरे लड़के से अफेयर है, इसलिए ही उसने रिश्ते को ठुकरा दिया होगा।

    वह लड़की को सबक भी सिखाना चाहता था। इसलिए उसने दिल्ली में एक प्राइवेट डिटेक्टिव एजेंसी से संपर्क साधा। लेकिन उसकी पूरी हसरत अधूरी रह गई। इससे पहले की वह लड़की के बारे में कुछ पता कर पाता, जासूस पकड़ी गई।

    यह भी पढ़ें: स्कूल वैन का इंतजार कर रही छात्रा से छेड़छाड़, साहस दिखाकर सिखाया सबक

    यह भी पढ़ें: घुमाने के बहाने महिला को ले गया सहस्त्रधारा, होटल में किया दुष्कर्म