Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार में गुलदार के हमले से एक व्यक्ति की मौत, लोगों में दहशत

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 11 Jan 2020 09:37 AM (IST)

    शुक्रवार की देर रात गुलदार ने एक व्यक्ति पर हमला बोल कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना भेल के सेक्टर 5 की है। इस घटना से आसपास के लोगों में दहशत है।

    हरिद्वार में गुलदार के हमले से एक व्यक्ति की मौत, लोगों में दहशत

    हरिद्वार, जेएनएन। शुक्रवार की देर रात गुलदार ने एक व्यक्ति पर हमला बोल कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना भेल के सेक्टर 5 की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से आसपास के लोगों में दहशत है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में इन दिनों जंगली जानवरों के हमले से लोग दहशत में है। इनमें गुलदार जहां बस्तियों में घुस रहे हैं और लोगों पर हमला बोल रहे हैं। वहीं, हाथियों के झुंड भी खेतों में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जंगली जानवरों के आतंक से लोगों को निजात पहुंचाने के लिए भी वन विभाग के उपायक कारगर साबित नहीं हो रहे हैं। 

    जानकारी के अनुसार अनेकी हेतमपुर निवासी सुखराम पेशे से मजदूर है। वह रोजाना की तरह शुक्रवार को भी हरिद्वार से मजदूरी कर घर लौट रहे थे। देर शाम तक भी जब वह घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता सताने लगी। परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। 

    सूचना मिलने पर पुलिस ने सुखराम की तलाश की। काफी तलाश करने के बाद देर रात को उनका शव भेल के सेक्टर पांच में स्थित जंगल में पड़ा हुआ मिला। वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। वन विभाग के कर्मियों के मुताबिक व्यक्ति को गुलदार ने हमला कर खाया हुआ था। उसके पैर और मुंह पर गुलदार ने हमले के निशान थे। 

    यह भी पढ़ें: नए साल में परवान चढ़ेगी मानव-वन्यजीव संघर्ष को थामने की मुहिम, पढ़िए पूरी खबर

    बाद में वन टीम ने घंटों कांबिंग करने के बाद  गुलदार को तलाश करने का प्रयास किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। वन रेंजर दिनेश प्रसाद नौडियाल ने बताया कि हो सकता है ग्रामीण शौच के लिए जंगल में गया हो, जहां उस पर गुलदार ने हमला किया हो।

    यह भी पढ़ें: मानव-वन्यजीव संघर्ष थामने को तैयार किया जा रहा नेशनल एक्शन प्लान, जानिए