Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किशोर ने नाबालिग छात्रा का अपहरण कर बनाया बंधक, किसी तरह चंगुल से छूट पहुंची घर

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Mon, 02 Sep 2019 07:30 AM (IST)

    रुड़की में नौ की छात्रा को बहला फुसलाकर साथ ले गए आरोपित ने उसे एक मकान में बंधक बनाकर रखा। आरोप है कि आरोपित ने उसके साथ छेड़छाड़ की।

    किशोर ने नाबालिग छात्रा का अपहरण कर बनाया बंधक, किसी तरह चंगुल से छूट पहुंची घर

    रुड़की, जेएनएन। कक्षा नौ की छात्रा को बहला फुसलाकर साथ ले गए आरोपित ने उसे एक मकान में बंधक बनाकर रखा। आरोप है कि आरोपित ने उसके साथ छेड़छाड़ की। सुबह छात्रा किसी तरह से अपने घर पहुंची। इस मामले में परिजनों ने आरोपित पर मुकदमा दर्ज कराया है। हालांकि मामले में आरोपित भी नाबालिग है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी किशोरी शहर के स्कूल में कक्षा नौ की छात्रा है। मोहम्मदपुर झाल निवासी एक नाबालिग लड़के से छात्रा की जान पहचान है। बताया गया है कि शनिवार सुबह छात्रा स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। रास्ते में उसे किशोर मिला। किशोर ने उसे बाइक पर बैठा लिया और इधर-उधर घुमाने लगा। 

    आरोप है कि किशोर उसे आसफनगर के पास एक मकान में ले गया, जहां छात्रा को मकान में लेकर जाकर बंद कर दिया। आरोप है कि किशोर ने उसके साथ छेड़छाड़ की। शाम के समय छात्रा किसी तरह से वहां से बचकर अपने घर पहुंची। घर आकर छात्रा ने परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी। छात्रा के परिजनों ने इस बावत गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी।

    इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि इस मामले में नाबालिग आरोपित पर किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाकर बंधक बनाने और छेड़छाड़ करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे है। 

    यह भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, सोशल साइट पर डाली अश्लील फोटो; बाप-बेटे पर मुकदमा