Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus: हरिद्वार के मेला अस्पताल में जल्द तैयार होगी संयुक्त प्रयोगशाला

    By Bhanu Prakash SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 29 Apr 2020 10:40 AM (IST)

    हरिद्वार में जिला मेला और महिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब को खत्म कर अब तीनों अस्पतालों की एक संयुक्त लैब बनाई जाएगी। लैब का उपयोग कलेक्शन सेंटर के रूप में किया जाएगा।

    Coronavirus: हरिद्वार के मेला अस्पताल में जल्द तैयार होगी संयुक्त प्रयोगशाला

    हरिद्वार, जेएनएन। हरिद्वार में जिला, मेला और महिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब को खत्म कर अब तीनों अस्पतालों की एक संयुक्त लैब बनाई जाएगी। मेला अस्पताल की छत पर बनने वाली लैब का सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी के अलावा चिकित्साधिकारियों और अभियंताओं ने निरीक्षण किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत कोविड-19 के दृष्टिगत प्रस्तावित लैब से मानव संसाधन का समुचित उपयोग हो सकेगा। समय और श्रम की भी बचत होगी। सीएमओ डॉ सरोज नैथानी ने बताया कि इसमें वायरोलोजी लैब, माइक्रोबायोलोजी लैब के साथ ही डेंगू की जांच के अलावा जिले के तीनों बड़े अस्पतालों जिला, मेला और महिला अस्पताल में होने वाली जांच भी इसी प्रयोगशाला में की जा सकेगी। 

    बताया कि इस लैब के संचालित होने के बाद तीनों बड़े अस्पतालों की लैब का उपयोग कलेक्शन सेंटर के रूप में किया जाएगा। बताया कि पैथोलोजिस्ट डॉ रितु खेतान, डॉ निशात अंजुम , डॉ रवींद्र चौहान के साथ ही प्रभारी मेला चिकित्सालय डॉ राजेश गुप्ता के साथ गहन विचार विमर्श उपरांत मेला अस्पताल की छत को चिह्नित किया गया। 

    इस दौरान लोक निर्माण विभाग एवं ग्रामीण निर्माण विभाग के अभियंताओं के अलावा डॉ संदीप टंडन, डॉ शशिकांत, डॉ रामप्रकाश, डॉ देवेंद्र सिंह रावत, नीरज कुमार गुप्ता, नितिन, अभियंता अरुण केसरवानी, कृष्णपाल आदि मौजूद रहे।

    डीएम और एसएसपी से वार्ता 

    सीएमओ ने जिले में चिकित्सा कार्मिकों के साथ हो रही अभद्रता और मारपीट को गंभीरता से लेते हुए डीएम और एसएसपी से वार्ता करने के साथ ही पत्र भी प्रेषित किया है। सीएमओ ने तीनों क्षेत्र मंगलौर, लक्सर और भगवानपुर में हुए हमले के दोषियों पर कठोर कानूनी कार्यवाही किये जाने का अनुरोध एसएसपी से किया गया है।

    यह भी पढ़ें: Coronavirus: हरिद्वार जिले में दो और कोरोना मरीज किए डिस्चार्ज

    सीएमओ ने बताया कि उनकी पहल पर तीनों स्थानों पर दोषियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज हो गयी है। कहा कि आपदा की स्थिति में स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों के साथ ही चिकित्सक अपनी जान जोखिम में डालकर दिन-रात काम कर रहे हैं लेकिन उनके साथ इस प्रकार के व्यवहार को किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जायेगा।

    यह भा पढ़ें: Coronavirus: श्रीनगर लैब को मिली कोरोना जांच की अनुमति Pauri News