Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar News: माईनर इब्राहिमपुर में नहर पर बनी अवैध पुलिया पर चला बुलडोजर, सिंचाई विभाग ने जारी किया नोटिस

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 07:03 PM (IST)

    हरिद्वार में जिलाधिकारी के निर्देश पर सिंचाई विभाग ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। माइनर इब्राहिमपुर पर बनी अवैध पुलिया को ध्वस्त कर दिया गया। सिंचाई विभाग ने पहले भी अवैध निर्माण करने वालों को चेतावनी दी थी। विभाग ने अन्य जगहों पर भी अतिक्रमण चिन्हित किया है और उपजिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी है। अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया जा रहा है जिसके बाद कार्यवाही की जाएगी।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। जिलाधिकारी के निर्देश पर सिंचाई विभाग की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला जा रहा है। सिंचाई विभाग के जिलेदार परसार सागर के नेतृत्व में माईनर इब्राहिमपुर पर अवैध पुलिया को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया। सिंचाई विभाग की नहर पर कुछ लोगों की ओर से अवैध रूप से पुलिया का निर्माण किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभाग की ओर से पहले भी अवैध निर्माण करने वाले को चेतावनी दी गई थी। अतिक्रमण नहीं हटाने पर राजस्व विभाग और सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्यवाही की है। 

    इसके अलावा, क्षेत्र में अन्य जगहों पर सिंचाई विभाग की भूमि पर अतिक्रमण किया गया। सिंचाई विभाग की ओर से अतिक्रमण को चिंहित किया गया है। भूमि के चिन्हितीकरण करने के बाद उपजिलाधिकारी को इसकी रिपोर्ट भेजी गई। 

    उपजिलाधिकारी की ओर से रिपोर्ट की जांच करने के बाद अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। सिंचाई विभाग के जिलेदार परसार सागर ने कहा कि माईनर इब्राहिमपुर में सिंचाई विभाग की नहर कई जगहों पर अतिक्रमण किया गया। 

    अतिक्रमण करने वालों को नोटिस जारी किया जा रहा है। नोटिस के बाद भी अगर अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है, तो कार्यवाही की जाएगी। अतिक्रमण हटाने के दौरान राजस्व विभाग की टीम में उप राजस्व अधिकारी तेज सिंह चौहान, आशीष, शुभम सैनी आदि मौजूद रहे।