Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुड़की आइआइटी में स्पेस टेक्नोलॉजी सेल की होगी स्थापना

    By Edited By:
    Updated: Sun, 17 Mar 2019 08:56 AM (IST)

    आइआइटी रुड़की में इसरो-आइआइटी रुड़की स्पेस टेक्नोलॉजी सेल एसटीसी की स्थापना की जाएगी।

    रुड़की आइआइटी में स्पेस टेक्नोलॉजी सेल की होगी स्थापना

    रुड़की,  जेएनएन। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) रुड़की में इसरो-आइआइटी रुड़की स्पेस टेक्नोलॉजी सेल (एसटीसी) की स्थापना की जाएगी। इसके लिए संस्थान ने शुक्रवार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो), अंतरिक्ष विभाग बंगलुरु के साथ सहमति करार किया है। 

    इसरो-आइआइटी रुड़की स्पेस टेक्नोलॉजी सेल भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम की भावी प्रौद्योगिकी एवं कार्यक्रमों की आवश्यकताओं से संबंधित क्षेत्रों में आधुनिक शोध को बढ़ावा देगा। साथ ही मानव संसाधन समेत अन्य सभी संसाधनों का इस उद्देश्य से उपयोग करेगा। स्पेस टेक्नोलॉजी सेल(एसटीसी) की गतिविधियों को इस तरह दिशा दी जाएगी कि इसरो और आइआइटी रुड़की में पहले से उपलब्ध शोध, क्षमता, इंफ्रास्ट्रक्चर, विशेषता और अनुभव का अधिकतम लाभ लिया जा सके। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसटीसी में शिक्षक, अतिथि वैज्ञानिक, विशेषज्ञ, शोध, कार्मिक, तकनीकी, प्रशासनिक और सहायक का स्टाफ होगा। इस मौके पर आइआइटी रुड़की के निदेशक प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि स्पेस टेक्नोलॉजी सेल के रूप में इसरो से जुडऩा संस्थान के लिए बड़ी उपलब्धि है। इसरो मुख्यालय के निदेशक डॉ. पीवी वेंकटकृष्णन ने कहा कि आइआइटी रुड़की के साथ काम करने के लिए हम उत्साहित हैं। उम्मीद है कि संस्थान के वैज्ञानिक और विद्यार्थी प्रखर वैज्ञानिक सोच का विकास करेंगे और अंतरिक्ष शोध में दिलचस्पी बढ़ाएंगे। स्पेस टेक्नोलॉजी सेल का संपूर्ण प्रबंधन आइआइटी रुड़की करेगा। 

    यह भी पढ़ें: उत्तरांचल विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस, 98 शोधपत्र चयनित

    यह भी पढ़ें: डॉ. नारंग बोले, योग और संयम के साथ ही नियम से दूर होंगे विकार

    comedy show banner
    comedy show banner