हरिद्वार में खौफनाक वारदात, शख्स ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काट उतारा मौत के घाट; घर से हुआ फरार
पथरी थानाक्षेत्र के शिवगढ़ में एक व्यक्ति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। पत्नी का कुसूर सिर्फ इतना था कि वह पति को नशा करने से मना करती थी। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। पथरी थानाक्षेत्र के शिवगढ़ में एक व्यक्ति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया। पत्नी का कुसूर सिर्फ इतना था कि वह पति को नशा करने से मना करती थी। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
शिवगढ़ निवासी जगपाल की शादी 15 साल पहले महाराजपुर लक्सर निवासी ममता से हुई थी। जगपाल मजदूरी करता है। उनके पांच बच्चे हैं। बकौल पुलिस जगपाल शराब पीने का आदी है। ममता शराब पीकर घर आने से मना करती थी। इसी बात पर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था। सोमवार सुबह किसी बात को लेकर जगपाल और ममता के बीच झगड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ी कि जगपाल आपा खो बैठा और घर में रखी कुल्हाड़ी से ममता के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर डाली। पिता के हाथों मां की हत्या देख बच्चों ने शोर मचा दिया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग आ गए और जगपाल भाग खड़ा हुआ। हत्या की सूचना पर पथरी थाना प्रभारी अमर चंद्र शर्मा, एसएसआई प्रमोद कुमार शिवगढ़ पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई। सीओ लक्सर विवेक कुमार ने भी मौका मुआयना कर पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। ममता के मायके वाले भी शिवगढ़ पहुंच गए और पुलिस को बताया कि जगपाल उनकी बेटी को परेशान करता था। ममता के पिता वेदपाल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित जगपाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर पथरी अमर चंद्र शर्मा ने बताया कि जगपाल की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
नाराज होकर मायके गई थी ममता
रिश्तेदारों ने बताया कि जगपाल मजदूरी का आधा पैसा शराब की लत पूरी करने में उड़ा देता था। घर में पांच बच्चों का पालन पोषण करने में ममता को दिक्कत उठानी पड़ती थी। ममता ने भरसक प्रयास किया कि जगपाल नशे की लत छोड़ दे। कुछ दिन पहले वह नाराज होकर मायके चली गई थी, ताकि जगपाल सुधर जाए। कुछ दिन बाद जगपाल का परिवार ममता को समझाबुझाकर वापस ले आया था। जगपाल कुछ दिन नशे से दूर रहा, मगर फिर नशा करने लगा।
कच्ची शराब से बिखर रहे परिवार
पथरी क्षेत्र में कच्ची शराब सस्ते दामों में आसानी से मिल जाती है। इसलिए क्षेत्र में कच्ची शराब पीने वालों की तादाद अच्छी खासी है। मजदूर तबका अमूमन कच्ची शराब पीता है। भगवानपुर और झबरेड़ा क्षेत्र में कच्ची जहरीली शराब से 50 से अधिक ग्रामीणों की मौत के बाद इस क्षेत्र में व्यापक अभियान चलाकर कच्ची शराब बनाने और बेचने वालों पर शिकंजा कसा गया। लेकिन धीरे-धीरे शराब माफिया ने फिर से पांव जमा लिए। वहीं, पथरी थाना प्रभारी अमर चंद्र शर्मा ने बताया कि उन्होंने तीन दिन पहले चार्ज संभाला है, क्षेत्र में जहां-जहां कच्ची शराब बनाई और बेची जाती है, वहां अभियान चलाकर छापेमारी की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।