Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दहेज में नहीं मिली कार और दो लाख रुपये, पति ने कहा 'तलाक-तलाक-तलाक'; देवर ने जंगल में ले जाकर किया दुष्‍कर्म

    Updated: Sat, 03 May 2025 06:38 PM (IST)

    दहेज में कार और दो लाख रुपये न मिलने पर पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। महिला ने अपने देवर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति देवर और ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। महिला का आरोप है कि शादी में ढाई लाख देने के बावजूद दहेज की मांग की जा रही थी और मारपीट की जा रही थी।

    Hero Image
    Uttarakhand Crime: देवर पर दुष्कर्म, पति पर तीन तलाक का मुकदमा दर्ज.Concept Photo

    संवाद सहयोगी, जागरण, मंगलौर। Uttarakhand Crime: दहेज में कार और दो लाख रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल पक्ष ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पति ने विवाहिता को तीन तलाक भी दिया। महिला ने देवर पर दुष्कर्म करने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दो नवंबर 2021 को उसकी शादी कोतवाली लक्सर क्षेत्र के एक गांव निवासी जावेद के साथ हुई थी। शादी में दान दहेज के अलावा ढाई लाख रुपये नगद भी दिए थे।

    यह भी पढ़ें- सात टीचर साल भर पढ़ाकर भी केवल एक छात्र को नहीं करा सके पास! उत्‍तराखंड शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

    विरोध करने पर की मारपीट

    इतना सब कुछ देने के बाद भी दहेज में कार और दो लाख रुपये की मांग की शुरू कर दी गई। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट का सिलसिला शुरू हो गया। अपनी बेटी का परिवार बचाने के लिए उसके पिता ने दो बार पचास-पचास हजार रुपये भी दिए।

    जनवरी 2024 को शाम के समय उसका देवर जुनैद उसे मायके से ले जाते समय जुनैद उसे भगवानपुर चंदनपुर के जंगल में उसके साथ दुष्कर्म किया। घर पर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। कार और रुपयों की मांग पूरी नहीं होने पर 19 जून 2024 को उसे बाईपास पर मारपीट करते हुए उतार दिया।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather: तापमान में भारी गिरावट, अगले तीन दिन ओलावृष्टि-अंधड़ की चेतावनी; चारधाम में ऐसा रहेगा मौसम

    स्‍वजनों के कहने पर पति ने दिया तीन तलाक

    पति ने अपने स्वजनों के कहने पर उसे वहीं पर तीन तलाक भी दे दिया। पुलिस ने पति जावेद, सास मोमिना उर्फ कसोलों, ससुर केसर, देवर जुनैद, ननद नौरीन और जेठानी मेहनाज पर मुकदमा दर्ज किया है।