दहेज में नहीं मिली कार और दो लाख रुपये, पति ने कहा 'तलाक-तलाक-तलाक'; देवर ने जंगल में ले जाकर किया दुष्कर्म
दहेज में कार और दो लाख रुपये न मिलने पर पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। महिला ने अपने देवर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति देवर और ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। महिला का आरोप है कि शादी में ढाई लाख देने के बावजूद दहेज की मांग की जा रही थी और मारपीट की जा रही थी।

संवाद सहयोगी, जागरण, मंगलौर। Uttarakhand Crime: दहेज में कार और दो लाख रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल पक्ष ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पति ने विवाहिता को तीन तलाक भी दिया। महिला ने देवर पर दुष्कर्म करने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दो नवंबर 2021 को उसकी शादी कोतवाली लक्सर क्षेत्र के एक गांव निवासी जावेद के साथ हुई थी। शादी में दान दहेज के अलावा ढाई लाख रुपये नगद भी दिए थे।
विरोध करने पर की मारपीट
इतना सब कुछ देने के बाद भी दहेज में कार और दो लाख रुपये की मांग की शुरू कर दी गई। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट का सिलसिला शुरू हो गया। अपनी बेटी का परिवार बचाने के लिए उसके पिता ने दो बार पचास-पचास हजार रुपये भी दिए।
जनवरी 2024 को शाम के समय उसका देवर जुनैद उसे मायके से ले जाते समय जुनैद उसे भगवानपुर चंदनपुर के जंगल में उसके साथ दुष्कर्म किया। घर पर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। कार और रुपयों की मांग पूरी नहीं होने पर 19 जून 2024 को उसे बाईपास पर मारपीट करते हुए उतार दिया।
स्वजनों के कहने पर पति ने दिया तीन तलाक
पति ने अपने स्वजनों के कहने पर उसे वहीं पर तीन तलाक भी दे दिया। पुलिस ने पति जावेद, सास मोमिना उर्फ कसोलों, ससुर केसर, देवर जुनैद, ननद नौरीन और जेठानी मेहनाज पर मुकदमा दर्ज किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।