पत्नी ने फर्जी तरीके से बनवाया राशन कार्ड, पति ने दर्ज कराया मुकदमा
हरिद्वार में एक पति ने अपनी पत्नी पर इसलिए मुकदमा दर्ज करा दिया, क्योंकि पत्नी फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवा लिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बहादराबाद, [जेएनएन]: क्षेत्र में पत्नी ने फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवा लिया। जब पति को इस बात का पता चला तो उसने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। आइए जानते हैं पूरा मामला।
प्राप्त जानकारी अनुसार, ब्लॉक बहादराबाद क्षेत्र के गांव बेनाईन न्यू सुभाष नगर ज्वालापुर निवासी गुरुदत्ता पुत्र ब्रह्मजीत ने थाने में तहरीर दी। उसमें उसने बताया कि मेरी पत्नी कविता पुत्री चन्द्रपाल निवासी चंदापुर पनियाला गंगनहर रुड़की के साथ वर्ष 2012 से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है, जो न्यायलय रुड़की में विचारधीन है।
पढ़ें-ट्यूशन बुलाकर शिक्षक ने की छेड़छाड़, ढाई घंटे कमरे में किया कैद
आरोप है कि कविता ने वर्ष 2014 में ब्लाक बहादराबाद से बिना बताए फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवा लिया, जिस पर ब्लाक के ग्राम पंचायत अधिकारी की मोहर लगी है। जिसकी सुचना लिखित रूप से दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।