Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साहब! मुझे मेरे पति से बचाओ, शराब पीकर करता है मारपीट

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 09 Dec 2016 06:00 AM (IST)

    हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत की। उसने आरोप लगाया पति शराब पीकर मारपीट करता है।

    हरिद्वार, [जेएनएन]: रानीपुर कोतवाली में एक महिला रोते हुए आई और दरोगा से कहने लगी, साहब मुझे मेरे पति से मुझे बचाओ। वह रोज शराब पीकर मारपीट करता है। इस पर पुलिस ने महिला के पति को कोतवाली बुला लिया। यहां दोनों आपस में भिड़ गए। आइए जानते हैं पूरा मामला।

    रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाला पप्पन एवं उसकी पत्नी रानी के बीच बुधवार की सुबह विवाद हो गया। मामला कोतवाली रानीपुर पहुंच गया। रानी ने रानीपुर कोतवाली के निरीक्षक प्रदीप बिष्ट से मुलाकात कर पति पर शराब पीकर मारपीट का आरोप लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-पत्नी और ससुर पर चाकू से हमले के बाद युवक ने खुद को मारी गोली
    पुलिस ने पति को बुलवा लिया। दोनों के बीच में कहासुनी के बाद हंगामा हो गया। पति ने मारपीट नहीं करने की बात कही। इस पर कोतवाली में ही हंगामा खड़ा हो गया। दोनों के बीच गालीगलौज व हाथापाई की नौबत आने पर पुलिस ने दोनों को अलग-अलग कराया। रानी ने आरोप लगाया कि पति पप्पन हर रोज शराब पीकर आता है और वह मारपीट करता रहता है। पुलिस ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया।

    पढ़ें:-बीवी को आत्महत्या को मजबूर करने पर पति को एक वर्ष कैद