Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    No Entry: आज हरिद्वार में इन वाहनों को नहीं मिलेगी एंट्री, मकर संक्रांति स्नान पर्व के लिए यातायात प्लान जारी

    By Mehtab alam Edited By: Aysha Sheikh
    Updated: Sun, 14 Jan 2024 08:26 AM (IST)

    शनिवार शाम पांच बजे से रविवार शाम छह बजे तक सभी भारी वाहनों का प्रवेश हरिद्वार शहरी क्षेत्र में प्रतिबंधित रहेगा। मकर संक्रांति स्नान पर्व के लिए शहर ...और पढ़ें

    Hero Image
    No Entry: आज हरिद्वार में भारी वाहनों को नहीं मिलेगी एंट्री, मकर संक्रांति स्नान पर्व के लिए यातायात प्लान जारी

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। मकर संक्रांति स्नान पर्व के लिए शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए पुलिस ने यातायात और पार्किंग प्लान जारी किया है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने सभी पुलिसकर्मियों को मुस्तैदी से ड्यूटी करने और यातायात प्लान का पालन कराने के निर्देश दिए हैं। शनिवार शाम पांच बजे से रविवार शाम छह बजे तक सभी भारी वाहनों का प्रवेश हरिद्वार शहरी क्षेत्र में प्रतिबंधित रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यातायात प्लान के अनुसार, दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर की ओर से आने वाले वाहन नारसन, मंगलौर कोर कालेज-ख्याति चौक से आकर अलकनंदा-दीनदयाल-पंतद्वीप-चमगादड़ टापू में खड़े होंगे। यातायात का दबाव बढ़ने पर ख्याति ढाबा और गुरुकुल कांगड़ी समविवि की सर्विस लेन पर भी वाहन खड़े कराए जाएंगे। दबाव बढ़ने पर भारी वाहन बैरागी कैंप पार्किंग भी भेजे जाएंगे।

    पंजाब-हरियाणा से स्नान के लिए आने वाले वाहन भगवानपुर-सालियर-बिझौली चौक होते हुए नगला इमरती-कोर कालेज-बहादराबाद बाईपास-हरिलोक तिराहा-गुरुकुल कांगड़ी से आएंगे। इन वाहनों को अलकनंदा-दीनदयाल-पंतद्वीप-चमगादड़ टापू पर खड़ा किया जाएगा। नजीबाबाद से स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन दीनदयाल-पंतद्वीप-चमगादड़ टापू पर खड़े होंगे। जबकि, बड़े वाहनों को श्यामपुर में 4.2 से डायवर्ट कर गौरीशंकर-नीलधारा पार्किंग भेजा जाएगा।

    देहरादून व ऋषिकेश से आने वाले वाहन

    इसी तरह देहरादून व ऋषिकेश से आने वाले वाहन रायवाला दूधाधारी तिराहा से आएंगे और मोतीचूर पार्किंग में खड़े होंगे। सिडकुल व शिवालिक नगर की ओर से स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए ऋषिकुल मैदान पर पार्किंग बनाई गई है। दिल्ली की तरफ से आने वाली पर्यटक बस, ट्रैक्टर ट्रालियों को ऋषिकुल मैदान सेफ पार्किंग और हरिराम इंटर कालेज में पार्क किया जाएगा।

    ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर आटो, विक्रम और ई-रिक्शा के लिए भी डायवर्जन प्लान बनाया गया है। देहरादून व ऋषिकेश की तरफ से आने वाले आटो, विक्रम को जयराम मोड से यू-टर्न कर वापस भेजा जाएगा। ज्वालापुर से आने वाले आटो, विक्रम तथा ई-रिक्शा शिवमूर्ति तिराहा से तुलसी चौक से देवपुरा तिराहे से वापस जाएंगे। जगजीतपुर से आने वाले आटो, विक्रम व ई-रिक्शा सिंहद्वार से वापस जाएंगे।

    कनखल से आने वाले आटो, विक्रम, ई-रिक्शा तुलसी चौक से वापस जाएंगे। बीएचईएल की तरफ से आने वाले विक्रम, आटो रिक्शा भगत सिंह चौक होते हुए टिबड़ी फाटक, पुराना रानीपुर मोड से ऋषिकुल तिराहा अंदर से वापस जाएंगे। हिल बाईपास से आने वाले आटो, विक्रम व ई-रिक्शा बिल्केश्वर तिराहे से वापस जाएंगे।

    इन क्षेत्रों में जीरो जोन घोषित

    एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि चंडीचौक से वाल्मिकी चौक और शिवमूर्ति चौक तक जीरो जोन रहेगा। शिवमूर्ति चौक से हरकीपैड़ी तक जीरो जोन रहेगा। भीमगौड़ा बैरियर से हरकीपैड़ी तक जीरो जोन रहेगा। बताया कि मकर संक्राति स्नान पर्व पर शनिवार शाम पांच बजे से रविवार शाम छह बजे तक सभी भारी वाहनों का प्रवेश शहरी क्षेत्र में प्रतिबंधित रहेगा।

    ये भी पढ़ें -

    Uttarakhand Weather: बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में पड़ने लगी बर्फ, तेजी से लुढ़का तापमान; बढ़ी ठंड