Uttarakhand Weather: बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में पड़ने लगी बर्फ, तेजी से लुढ़का तापमान; बढ़ी ठंड
जनवरी का मध्य आने के साथ उत्तराखंड में पारा तेजी से लुढ़कने लगा है जिसकी वजह कई फ्लाइट भी रद्द की गई। बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में हल्की बर्फबारी ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड के चमोली में दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली। बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में हल्की बर्फबारी हुई। राज्य के मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे की समस्या बनी हुई है। पंतनगर एयरपोर्ट से तीन फ्लाइट कोहरे के चलते रद्द रही।
कोहरे के कारण मैदानी क्षेत्रों में पारे में छह डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ गई है। पर्वतीय क्षेत्रों में पाला परेशानियां बढ़ा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने देहरादून, उधमसिंह नगर, हरिद्वार और पौड़ी में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इससे राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में शीत दिवस की स्थिति बनी रह सकती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।