Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश में भारी वाहनों की नो एंट्री, उत्तराखंड में लग रहा जाम

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 05:33 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध के कारण श्यामपुर के लाहड़पुर में जाम की स्थिति बनी हुई है। कांवड़ यात्रियों की आवाजाही के कारण बिजनौर के एसएसपी ने 3 अगस्त तक यह रोक लगाई है। मंडावली बॉर्डर पर वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है जिससे राजमार्ग पर यातायात प्रभावित है। पुलिस समय-समय पर वाहनों को प्रवेश की अनुमति दे रही है।

    Hero Image
    तीन अगस्त तक प्रदेश की सीमा में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई है।

    संवाद सूत्र, जागरण, लालढांग। भारी वाहनों की उत्तर प्रदेश में नो एंट्री के चलते श्यामपुर के लाहड़पुर में अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है।

    कांवड़ यात्रियों सहित उनके वाहनों की हाईवे में आवाजाही के चलते एसएसपी बिजनौर ने तीन अगस्त तक प्रदेश की सीमा में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई है। उप्र के मंडावली बॉर्डर से उत्तराखंड में भारी वाहन आ तो रहे हैं, लेकिन उन्हें प्रदेश की सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवरात्रि के बाद विधिवत रूप से कांवड़ मेला का समापन माना जाता है, लेकिन पूरे श्रावण महीने में शिवभक्त कांवड़ यात्री हरिद्वार से गंगा जल लेकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करते हैं। इस दौरान सबसे ज्यादा कांवड़ यात्री बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, चंदक सहित अन्य क्षेत्रों से हरिद्वार पहुंचते हैं।

    वर्तमान में भी हरिद्वार-नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांवड़ यात्रियों की आवाजाही बनी हुई है, जिसको लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने नजीबाबाद में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई है। दिन में क्या रात में भी भारी वाहनों का प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है, जिस कारण श्यामपुर थानांतर्गत गैंडीखाता से लाहड़पुर के बीच में अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है।

    श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि वाहनों को हाईवे के किनारे खड़ा किया गया है, जिससे अनावश्यक जाम की स्थिति न पैदा हो। उप्र पुलिस भीड़ कम होते ही वाहनों को प्रवेश करने देती है। जबकि थानाध्यक्ष मंडावली राम प्रसाद ने बताया कि समय-समय पर भारी वाहनों की भी आवाजाही की छूट दी जा रही है। बताया कि शनिवार रात 12 बजे से सुबह चार बजे तक वाहनों को प्रवेश करने दिया गया।