Updated: Mon, 11 Aug 2025 01:10 PM (IST)
हरिद्वार के शिवालिकनगर में रामधाम कॉलोनी से मोबाइल सिलिंडर व बिजली के तार चुराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने चोरी का सामान बरामद कर लिया। मुजफ्फरनगर निवासी ये नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी करते थे और पहले भी कई अपराधों में शामिल रहे हैं। पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
जागरण संवाददाता, हरिद्वार। शिवालिकनगर से सटी रामधाम कालोनी में घर से मोबाइल फोन, सिलिंडर और बिजली के तार चोरी करने वाले दोनों आरोपितों को पुलिस ने चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों से चोरी का पूरा माल भी बरामद कर लिया गया। दोनों मुजफ्फरनगर के निवासी हैं और नशे की लत पूरी करने के लिए चोरियां करते थे।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
उनके खिलाफ कई संगीन मुकदमें दर्ज चले आ रहे हैं। दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बतया कि रामधाम कालोनी निवासी सुवालाल खैरवा के घर से दो मोबाइल फोन, एक गैस सिलिंडर और चार बंडल बिजली के तार चोरी कर लिए गए थे।
अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रानीपुर कोतवाल कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और सुरागरसी करते हुए कुछ ही घंटों में शिवालिक नगर पल्टूराम चौक से देवनगर जाने वाले मार्ग पर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम विकास उर्फ डीके और राजू निवासीगण ग्राम कसियारा थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर बताया। सामने आया कि दोनों नशे के आदी हैं और लत पूरी करने के लिए चोरी करते थे। दोनों देवनगर कॉलोनी में पीयूष के मकान में किराये पर रहते आ रहे थे।
आरोपितों के कब्जे से चोरी का पूरा सामान बरामद कर लिया गया। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि आपराधिक इतिहास खंगालने पर आरोपितों के खिलाफ चोरी, गैंगस्टर एक्ट और शस्त्र अधिनियम सहित कई मुकदमे दर्ज होने की बात भी सामने आई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।