Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चारधाम यात्रा से पहले हरिद्वार में भीषण जाम, एम्बुलेंस भी फंसी; Haridwar-Delhi Highway पैक

    Updated: Sun, 20 Apr 2025 03:40 PM (IST)

    चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले ही हरिद्वार में भयंकर जाम लग गया है। शनिवार और रविवार को भारी संख्या में तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के कारण हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं। सिंहद्वार चंडी चौक भीमगोडा हाईवे और हरीलोक तिराहा पर जाम की स्थिति गंभीर रही। पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए वीकेंड पर भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया है।

    Hero Image
    Traffic Jam in Haridwar: हरिद्वार में भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। File

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। Traffic Jam in Haridwar: चारधाम यात्रा से पहले हरिद्वार में भीषण जाम, एम्बुलेंस भी फंसी। चारधाम यात्रा आरंभ होने से पहले ही हरिद्वार में भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

    शनिवार और रविवार को विभिन्न राज्यों से आए तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के कारण हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं, जिससे स्थानीय नागरिकों और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

    यह भी पढ़ें- UK Board Result 2025 Topper: पढ़ाई के साथ किया स्वरोजगार और अब बोर्ड परीक्षा में बनीं टॉपर

    गर्मी के मौसम में हुए परेशान

    हरिद्वार के सिंहद्वार, चंडी चौक, भीमगोडा हाईवे और हरीलोक तिराहा जैसे प्रमुख स्थानों पर जाम की स्थिति गंभीर रही। गर्मी के मौसम में यात्रियों को घंटों तक रेंगती गाड़ियों में फंसे रहना पड़ा, जिससे उन्हें अत्यधिक असुविधा हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस जाम में एम्बुलेंस भी फंसी हुई देखी गईं, जिससे आपातकालीन सेवाओं पर भी असर पड़ा है। पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए वीकेंड पर भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया है, लेकिन इसके बावजूद जाम की समस्या बनी हुई है।

    यह भी पढ़ें- UK Board Result 2025 Topper List: परिणामों में लड़के या लड़कियां किसने मारी बाजी? यहां देखें टॉपरों की लिस्‍ट