चारधाम यात्रा से पहले हरिद्वार में भीषण जाम, एम्बुलेंस भी फंसी; Haridwar-Delhi Highway पैक
चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले ही हरिद्वार में भयंकर जाम लग गया है। शनिवार और रविवार को भारी संख्या में तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के कारण हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं। सिंहद्वार चंडी चौक भीमगोडा हाईवे और हरीलोक तिराहा पर जाम की स्थिति गंभीर रही। पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए वीकेंड पर भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया है।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। Traffic Jam in Haridwar: चारधाम यात्रा से पहले हरिद्वार में भीषण जाम, एम्बुलेंस भी फंसी। चारधाम यात्रा आरंभ होने से पहले ही हरिद्वार में भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
शनिवार और रविवार को विभिन्न राज्यों से आए तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के कारण हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं, जिससे स्थानीय नागरिकों और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
गर्मी के मौसम में हुए परेशान
हरिद्वार के सिंहद्वार, चंडी चौक, भीमगोडा हाईवे और हरीलोक तिराहा जैसे प्रमुख स्थानों पर जाम की स्थिति गंभीर रही। गर्मी के मौसम में यात्रियों को घंटों तक रेंगती गाड़ियों में फंसे रहना पड़ा, जिससे उन्हें अत्यधिक असुविधा हुई।
इस जाम में एम्बुलेंस भी फंसी हुई देखी गईं, जिससे आपातकालीन सेवाओं पर भी असर पड़ा है। पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए वीकेंड पर भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया है, लेकिन इसके बावजूद जाम की समस्या बनी हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।