Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भगदड़ पर मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष का बड़ा बयान, बोले- "यह बिजली का झटका लगने की अफवाह की घटना नहीं"

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 05:07 PM (IST)

    Haridwar Stampede हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ की वजह मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी के अनुसार एक व्यक्ति का फिसलना था न कि बिजली का तार टूटना। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह बिजली का करंट लगने की घटना नहीं थी और पीड़ित परिवारों को सहायता प्रदान की जाएगी। मंदिर तक पहुंचने के तीन रास्तों पर भारी भीड़ के कारण पुलिस ने बैरिकेड्स लगाए थे।

    Hero Image
    Haridwar Stampede: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी। जागरण

    ऑनलाइन डेस्‍क, हरिद्वार। मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने रविवार को कहा कि उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में स्थित मंदिर में रविवार सुबह हुई भगदड़ की घटना मंदिर के अंदर किसी के फिसलकर गिरने के कारण हुई, न कि बिजली का तार टूटने की अफवाह के कारण।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एएनआई न्‍यूज एजेंसी को उन्‍होंने बताया कि "यह बिजली का करंट लगने की घटना नहीं है, लेकिन ऐसा होने के कोई संकेत नहीं हैं... हम पीड़ित परिवारों की सहायता करेंगे।

    मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि, "मनसा देवी मंदिर तक जाने के तीन रास्ते हैं - एक रोपवे, एक वाहन मार्ग और हर की पौड़ी से सीधा एक प्राचीन मार्ग... यहां भारी भीड़ जमा होने पर पुलिस को सूचित किया गया। बैरिकेड्स लगाए गए, लेकिन फिर भी भीड़ ऊपर आ गई और एक व्यक्ति फिसल गया, जिसके कारण यह पूरी घटना घटी।"

    उन्‍होंने कहा कि "जब मंदिर के अधिकारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे, तो हमने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है। यह बिजली का करंट लगने की घटना नहीं है, ऐसा होने के कोई संकेत नहीं मिले हैं। हम पीड़ित परिवारों की सहायता करेंगे।