Haridwar News : लूट की घटना को अंजाम देने उत्तराखंड पहुंचे यूपी के बदमाश, हो गया मित्र पुलिस से सामना...
Haridwar Crime पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल पहुंचाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान अमित निवासी शा ...और पढ़ें
जागरण संवाददाता, हरिद्वार : चेन लूट घटना को अंजाम देने पहुंचे उत्तर प्रदेश के दो बदमाशों की पुलिस और एसओजी से मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से गोलियां चलने पर एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका साथी फरार हो गया है उसकी तलाश जारी है।
एक घटना के बाद दूसरी घटना को अंजाम देने के थे फिराक में
पुलिस के मुताबिक, बाइक सवार दो बदमाशों ने बुधवार देर शाम ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला से चेन लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद बदमाश दूसरी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे। दोनों की तलाश में जुटी पुलिस और एसओजी की टीम में बाइक सवार बदमाशों को हिल बाईपास मार्ग पर घेर लिया।
एक बदमाश ने तमंचे से पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस की तरफ से जवाबी फायरिंग में दाहिने पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। उसका साथी जंगल की तरफ भाग निकला।
पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल पहुंचाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान अमित निवासी शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। उसके फरार साथी की तलाश में पुलिस और एसओजी की टीम जुटी हुई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।