Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar News: सर्दियों में चोरी की घटनाएं रोकने के लिए प्रशासन का एक्शन, खुद फील्ड में उतरेंगे राजपत्रित अधिकारी

    Updated: Mon, 01 Dec 2025 09:30 AM (IST)

    हरिद्वार में सर्दियों में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। राजपत्रित अधिकारी खुद फील्ड में उतरेंगे और स्थिति का जायजा लेंगे। पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी और संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जाएगी। प्रशासन का लक्ष्य है कि सर्दियों में चोरी की घटनाओं पर लगाम कसी जा सके।

    Hero Image

    प्रतीकात्मक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। सर्दियों के मौसम के साथ ही चोरी की वारदातों में इजाफा होने की आशंका को देखते हुए पुलिस विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गया है। रानीपुर, ज्वालापुर और कनखल क्षेत्र की नई कॉलोनियों में हाल के दिनों में चोरों की सक्रियता सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आने वाले दिनों में ठंड के और बढ़ने के साथ अपराधियों की गतिविधियां तेज होने की संभावना को देखते हुए पहले से ही सघन निगरानी की रणनीति तैयार कर ली गई है।

    एसएसपी के निर्देश पर राजपत्रित अधिकारी खुद उतरेंगे फील्ड में

    एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि रात्रि गश्त को केवल औपचारिकता न रहने दिया जाए। गश्त पर तैनात पुलिस टीमों की सक्रियता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी रात के समय बीच-बीच में उनकी लोकेशन लेंगे और वास्तविक स्थिति का आंकलन करेंगे।

    इसके साथ ही राजपत्रित अधिकारियों को स्वयं अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहते हुए संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने को कहा गया है। पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि नई कॉलोनियों, सुनसान इलाकों, बंद मकानों और चोरी की आशंका वाले स्थानों पर विशेष नजर रखी जाए।

    रात्रि गश्त के दौरान वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग बढ़ाने के साथ ही स्थानीय लोगों से भी संपर्क कर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाए। एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि गश्त में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जहां जरूरत होगी वहां अतिरिक्त फोर्स तैनात कर पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी।

    पुलिस का उद्देश्य है कि ठंड के मौसम में अपराधियों की सक्रियता को पहले ही कुचल दिया जाए, ताकि आमजन खुद को सुरक्षित महसूस कर सके और चोरी की घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।

    यह भी पढ़ें- World AIDS Day: लापरवाही के कारण हर साल बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा..ऐसे करें एड्स से बचाव, जानें लक्षण