Dehradun News: पूर्व पार्षद ने थार से मारी टक्कर, युवक ने कूदकर बचाई जान; मुकदमा दर्ज
रुड़की में चुनावी रंजिश के चलते पूर्व पार्षद और पार्षद के परिवार के बीच झगड़ा हो गया। पूर्व पार्षद अफजाल और उसके साथियों ने एक युवक पर गाड़ी से हमला किया और फिर मारपीट की। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पूर्व पार्षद चुनाव हारने के बाद से उनसे रंजिश रख रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, रुड़की। चुनावी रंजिश के चलते पूर्व पार्षद एवं पार्षद के परिवार के बीच हुए झगड़े के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में पूर्व पार्षद समेत चार नामजद एवं 10-12 अज्ञात के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।
पुलिस के मुताबिक, मोहल्ला इस्लामनगर माहीग्रान निवासी साहिल ने पुलिस को तहरीर दी। जिसमें बताया कि उसका भाई हकीमुल्ला रविवार रात को बंधा रोड से मच्छी मोहल्ले की ओर जा रहा था, तभी पूर्व पार्षद अफजाल ने थार गाड़ी से उसे टक्कर मार दी। उसके भाई ने किसी तरह से कूदकर जान बचाई।
इसके बाद गाड़ी से उतरकर अफजाल, चांद और मदीर के अलावा 10-12 अज्ञात ने उसके भाई पर हमला बोल दिया। उसको जान से मारने की कोशिश की। भाई के मदद के लिए चिल्लाने पर यहां पर भीड़ जमा हो गई। इस बात की सूचना मिलने पर परिवार के लोग भी मौके की ओर दौड़ पड़े।
तब तक वहां से गुजर रहे समीर, शाहरुख व अफजाल ने उसको बचाने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट की गई। इसके बाद आरोपित जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। पीड़ित ने बताया कि पूर्व पार्षद अफजाल और उसके साथी उसके परिवार से चुनावी रंजिश रखते हैं।
उसकी भाभी पार्षद है और जब से विपक्षीगण चुनाव हारे हैं तब से वह लगातार झगड़े पर उतारू हैं। उन्होंने अपनी सभी गाड़ियों पर पार्षद लिखवा रखा है। साथ ही आरोपितों ने वाहनों पर हूटर भी लगाए हुए हैं। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।