Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar News : 30 लाख की स्मैक के साथ सौदागर दंपति और दो तस्कर गिरफ्तार, बरेली से ला रहे थे स्मैक

    Updated: Fri, 01 Mar 2024 09:03 PM (IST)

    सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर के नेतृत्व में एएनटीएफ प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट उपनिरीक्षक रणजीत तोमर व ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई राजेश बिष्ट की टीम ने कार से स्मैक की तस्करी ला रहे रईस उर्फ गोलू निवासी लादपुर खुर्द लक्सर और शहजाद उर्फ गुडडी निवासी जबरदस्तपुर रुड़की को पकड़ लिया। उनके कब्जे से 308 ग्राम स्मैक 14 हजार की नकदी डिजिटल तराजू बरामद हुआ।

    Hero Image
    Haridwar News : 30 लाख की स्मैक के साथ सौदागर दंपति और दो तस्कर गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार: बरेली से स्मैक लाकर युवाओं की नसों में जहर घोलने वाले नशे के धंधेबाजों को जेल भेजने का पुलिस का अभियान जारी है। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल को मिले इनपुट के आधार पर जिले की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और ज्वालापुर कोतवाली की पुलिस ने 30 लाख रुपए की स्मैक के साथ नशे के सौदागर बिजनौर निवासी पति-पत्नी और सरगना समेत दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। स्मैक बेचकर जुटाई गई 14 हजार की नकदी भी मिली है। दोनों तस्कर लग्जरी कार में बरेली से स्मैक की खेप लेकर आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्वालापुर कोतवाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 चलाया जा रहा है। नशा तस्करी की गुप्त सूचना मिलने के बाद धरपकड़ के लिए जाल बिछाया गया।

    सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर के नेतृत्व में एएनटीएफ प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट, उपनिरीक्षक रणजीत तोमर व ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई राजेश बिष्ट की टीम ने कार से स्मैक की तस्करी ला रहे रईस उर्फ गोलू निवासी लादपुर खुर्द लक्सर और शहजाद उर्फ गुडडी निवासी जबरदस्तपुर रुड़की को पकड़ लिया। उनके कब्जे से 308 ग्राम स्मैक, 14 हजार की नकदी, डिजिटल तराजू बरामद हुआ।

    पूछताछ में सामने आया कि स्मैक की डील हाल ही में जमानत पर छूटकर आए अभिषेक, उसकी पत्नी निवासीगण सुभाषनगर को दी जानी थी। पुलिस टीम ने आरोपित दंपति को भी दबोच लिया। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित महिला पूर्व में दर्ज हुए मुकदमे में फरार चली आ रही थी। बताया कि स्कूली छात्र छात्राओं को ये स्मैक बेची जानी थी। आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

    10वीं की जमात मिलकर चला रही थी गैंग

    एसएसपी ने बताया कि बिजनौर से हरिद्वार आकर स्मैक तस्करी में लिप्त गैंग की कमर तोड़ने के लिए गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। पड़ताल में सामने आया है कि दंपति ने जरायम पेशे में उतरने के बाद ही वर्ष 2020 में सुभाषनगर में एक घर खरीदा था, जिसका मालिक अभिषेक खुद है। आरोपित शहजाद 10वीं फेल है और रईस अंगूठा छाप है। अभिषेक 10वीं तक पढ़ा लिखा है। जबकि उसकी पत्नी दसवीं फेल है। आरोपित दंपति के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट में कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी।

    गैंग के खिलाफ पहले से मुकदमे दर्ज

    सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर ने बताया कि पूरे गैंग के खिलाफ जिले के अलग-अलग थाने कोतवाली में मुकदमें दर्ज हैं। रईस के खिलाफ पिरान कलियर, ज्वालापुर में एनडीपीएस एक्ट के मुकदमें दर्ज हैं। जबकि दंपति के खिलाफ भी ज्वालापुर में पूर्व में एनडीपीएस के मुकदमें किए जा चुके हैं। शहजाद के खिलाफ कोतवाली रानीपुर में दुष्कर्म, पथरी में एनडीपीएस का का मुकदमा दर्ज है। सीओ शांतनु पाराशर ने बताया कि पूछताछ में नशे के कोई और धंधेबाजों के बारे में जानकारी मिली हैं, जल्द ही कुछ और गिरफ्तारियां की जाएंगी।

    पुलिस टीम को 10 हजार का इनाम

    एसएसपी ने पुलिस टीम को शाबाशी देते हुए 10 हजार रुपए का इनाम दिया है। टीम में सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर, एसएसआई राजेश बिष्ट, उपनिरीक्षक विकास रावत, उपनिरीक्षक रविंद्र जोशी और महिला उपनिरीक्षक ललिता चुफाल, कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह राणा, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, उप निरीक्षक रणजीत तोमर, हैड कांस्टेबल देशराज, रियाज अली, सुनील और मुकेश शामिल रहे।