Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Haridwar News: नशेड़ी बेटे ने की कर दी पिता की हत्या, नशा करने से मना करने पर आए होता था दोनों में झगड़ा

    By Jagran NewsEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Sun, 30 Apr 2023 06:59 PM (IST)

    उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक नशेड़ी युवक ने नशे के लिए अपने पिता की हत्या कर दी। घटना के बाद बेटा घर से फरार हो ...और पढ़ें

    हाथ और चेहरे पर चोट के निशान थे।

    रुड़की, जागरण संवाददाता: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक नशेड़ी युवक ने नशे के लिए अपने पिता की हत्या कर दी। घटना के बाद बेटा घर से फरार हो गया है। वहीं इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है। फिलहाल, पुलिस को सूचना दी गई है, जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताकिबक, रुड़की के सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरा के लक्ष्मीनगर कॉलोनी निवासी रामपाल (68) अपने छोटे बेटे योगेंद्र के साथ लक्ष्मीनगर में रह रहे थे। योगेंद्र नशेड़ी किस्म का आदमी है। रामपाल अक्सर ही योगेंद्र को नशा करने से रोकते थे। इस बात से नाराज होकर बेटा आए दिन उनसे झगड़ा करता था। 

    पुलिस के मुताबिक, रविवार की सुबह किसी ने सूचना दी कि रामपाल की घर के अंदर ही बेटे ने हत्या कर दी है। जानकारी मिलने से पुलिस में हड़कंप मच गया। वरिष्ठ उप निरीक्षक नरेश गंगवार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। रामपाल कमरे में जमीन पर गिरे थे और उनके सिर से खून निकल रहा था। हाथ और चेहरे पर चोट के निशान थे। उनकी मौत हो चुकी थी।

    पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि सुबह के समय रामपाल के छोटे बेटे के कुछ साथी और एक युवती घर में आए थे। इसी दौरान पिता से बेटे का विवाद हुआ। इसकी झगड़े में हुई धक्का मुक्की में रामपाल नीचे गिर गए और उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। 

    रामपाल का बड़ा बेटा भूपेंद्र बार्डर सिक्योरिटी फोर्स में है और इस समय वह बंगाल में तैनात है। रामपाल की बेटी की तितावी मुजफ्फरनगर में शादी हो रखी है, जबकि रामपाल पत्नी की करीब तीन साल पहले मौत हो गई थी। 

    एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि पुलिस घर में आने वाले उसके दोस्तों और युवती के बारे में जानकारी जुटा रही है। साथ ही रामपाल के बड़े बेटे भूपेंद्र को घटना की जानकारी दे दी गई है। तहरीर मिलने पर पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी।