Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanwar Yatra में निगरानी के लिए बढ़ाई जाएंगी ड्रोन की संख्या, हरिद्वार से नारसन बार्डर तक रहेगी नजर

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 07:59 PM (IST)

    रुड़की से खबर है कि आगामी कांवड़ यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए पुलिस प्रशासन ड्रोन कैमरों की संख्या बढ़ा रहा है। पिछले वर्ष जहाँ पाँच ड्रोन कैमरे इस्तेमाल किए गए थे वहीं इस वर्ष इनकी संख्या दस कर दी गई है। हरिद्वार से नारसन बॉर्डर तक ड्रोन कैमरों से संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने इसकी पुष्‍टि की है।

    Hero Image
    कांवड़ यात्रा में निगरानी के लिए बढाई जाएंगी ड्रोन की संख्या। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    जागरण संवाददता, रुड़की। इस बार कांवड़ यात्रा में संदिग्धों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरों की संख्या बढ़ाएगी जाएगी। इस बार ड्रोन कैमरों की संख्या पांच से बढ़ाकर 10 की गई है। हरिद्वार से लेकर नारसन बार्डर तक जगह-जगह ड्रोन कैमरों से नजर रखी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है। जिसे लेकर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। पुलिस की तरफ से डायवर्जन प्वाइंट चिन्हित कर इनकी सूची तैयारी कर ली गई है। साथ ही जिन प्वाइंटों पर बेरिकेटिंग लगाई जानी है। जहां पर पुलिसकर्मियाें की तैनाती होनी है।

    इन सभी प्वाइंटों की सूची अधिकारियों के पास पहुंच चुकी है। कांवड़ यात्रा में पुलिस का पूरा फोकस सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर रहेगा। इसे लेकर पुलिस ने इस बार निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों की संख्या बढ़ा दी है।

    पिछले साल कांवड़ यात्रा में हरिद्वार की हरकी पैड़ी से लेकर नारसन बार्डर तक पांच ड्रोन कैमरों से नजर रखी जा रही थी। इस बार कांवड़ यात्रियाें की संख्या अधिक होने के चलते पुलिस ने ड्रोन कैमरों की संख्या बढा़कर 10 कर दी है। इस बार 10 ड्रोन कैमरों से नजर रखी जाएगी।

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि 10 ड्रोन कैमरों को कांवड़ यात्रा में तैनात किया जाएगा। ड्रोन कैमरे अलग अलग प्वाइंटों पर लगाकर संदिग्धों पर नजर रखी जाएगी।