Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Roorkee News: उमस भरी गर्मी के बीच आठ घंटे की बिजली कटौती ने रुलाया, लोग परेशान

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 07:02 PM (IST)

    हरिद्वार में उमस भरी गर्मी के बीच आठ घंटे की बिजली कटौती ने लोगों को परेशान कर दिया। चालीस हजार से अधिक आबादी प्रभावित हुई। किसानों को सिंचाई में दिक्कत आई और वे मवेशियों के लिए चारा भी नहीं काट सके। ऊर्जा निगम ने लाइनों की मरम्मत का हवाला दिया है। बिजली चोरी के खिलाफ अभियान में 25 मामले दर्ज किए गए।

    Hero Image
    देहात क्षेत्र के पांच फीडर को सुबह नौ बजे कर दिया गया बंद। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, रुड़की। उमसभरी गर्मी के बीच बुधवार को आठ घंटे की बिजली कटौती ने उपभोक्ताओं की परेशानी को बढ़ा दिया। चालीस हजार की आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ा। शाम चार बजे के बाद ही इन इलाकों में बिजली आपूर्ति सुचारू हो सकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मी का सीजन शुरू होने के साथ ही ऊर्जा निगम ने शहर से लेकर देहात क्षेत्र तक बिजली की लाइनों की मरम्मत के नाम बिजली कटौती की जा रही है जबकि उपभोक्ता अक्टूबर एवं फरवरी मार्च में लाइनों की मरम्मत की मांग करते हैं। बुधवार को ऊर्जा निगम ने देहात क्षेत्र में बिजली की लाइनों की मरम्मत का काम शुरू किया। इस दौरान निगम ने पांच फीडर सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक बंद रखे।

    इसमें 11केवी दरगाह कलियर फीडर बंद रहने से दरगाह क्षेत्र के आसपास, नई बस्ती, पिरान कलियर में सप्लाई बंद रही। 3311 रुड़की ब्रह्मपुर लाइन बंद रहने से बेलड़ा, बेलड़ी, भारापुर, बाजूहेड़ी, नागल, जौरासी, मेहवड़ कला और ढंढेरी में बिजली सप्लाई बंद रही। 11 केवी इमलीखेड़ा फीडर बंद रहने से मोहम्मदपुर पांडा, इमलीखेड़ा, बेडपुर में सप्लाई ठप रही।

    11केवी पंचपुरी फीडर बंद रहने से गढ़मीरपुर, मीरपुर, राजपुर, पूरणपुर, राजपुर, तेल्लीवाला, कुतुबपुर में सप्लाई ठप रही। वहीं 11केवी औरंगाबाद फीडर बंद रहने से तेल्लीवाला, अजमेरीपुर, औरंगाबाद, अन्नेकी में सप्लाई ठप रही। इस दौरान पांच फीडर बंद रहने से करीब करीब 40 हजार की आबादी प्रभावित हुई। इस दौरान भीषण गर्मी में लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। सबसे अधिक दिक्कत किसानों को धान की फसल लगाते समय सिंचाई की आई, कई जगह किसान धान की रोपाई नहीं कर सके हैं।

    किसान नेता पदम सिंह रोड, इंद्र सिंह, मेघराज, मुबारिक आदि ने बताया कि इस समय गर्मी चल रही है। उमस के कारण हर कोई बेहाल है। स्कूली बच्चों को परेशानी उठानी पड़ी है। किसान मवेशियों के लिए हरा चारा तक नहीं काट सके। इससे परेशानी उठानी पड़ी है। वहीं निगम के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार मिश्रा ने बताया उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति होती रहे, इस बात का ध्यान रखते हुए लाइनों की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है।

    ऊर्जा निगम ने बिजली चोरी के 25 मामले पकड़े

    लंढौरा : ऊर्जा निगम की टीम ने कस्बे के अलावा आसपास के गांव में बिजली चोरों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान संचालित किया है। इस दौरान 25 बिजली चोरी के मामले पकड़े गए हैं। सभी के खिलाफ लंढौरा पुलिस चौकी पर तहरीर दी गई है।

    विद्युत वितरण खंड लंढौरा के सहायक अभियंता गुलशन बुलानी ने बताया कि लंढौरा, बिझोली और भगवानपुर चंदनपुर में चोरी के खिलाफ अभियान चलाया। टीम ने तीनों जगह 25 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। इस दौरान कस्बे में भगदड़ मच गई। कुछ ने तो ऊर्जा निगम की टीम के सामने ही कटिया को उतार लिया। एसडीओ गुलशन बुलानी ने बताया कि इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी गई है। साथ ही बिजली चोरों के खिलाफ निगम की ओर से लगातार अभियान जारी रहेगा।