Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar Kumbh Mela 2021:कुंभ के उद्घाटन समारोह में पांच सौ ब्रह्मचारी करेंगे शंखनाद

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Sat, 20 Feb 2021 05:50 PM (IST)

    Haridwar Kumbh Mela 2021 कुंभ मेला अधिष्ठान मेले के उद्घाटन और समापन समारोह को भव्य बनाने की तैयारियों में जुट गया है। इन अवसरों को खास बनाने के लिए मेला अधिष्ठान कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहता। इसके तहत उद्घाटन समारोह में पांच सौ ब्रह्मचारी शंखनाद करेंगे।

    Hero Image
    कुंभ मेला अधिष्ठान मेले के उद्घाटन और समापन समारोह को भव्य बनाने की तैयारियों में जुट गया है।

    अनूप कुमार, हरिद्वार: Haridwar Kumbh Mela 2021 कुंभ मेला अधिष्ठान मेले के उद्घाटन और समापन समारोह को भव्य बनाने की तैयारियों में जुट गया है। इन अवसरों को खास बनाने के लिए मेला अधिष्ठान कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहता। इसके तहत उद्घाटन समारोह में पांच सौ ब्रह्मचारी शंखनाद करेंगे। इसके अलावा हरकी पैड़ी पर होने वाला लेजर शो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र होगा। इस दौरान हरकी पैड़ी पर प्रवाहमान गंगाजल केसरिया रंग में नजर आएगा। इसी प्रकार समापन के मौके पर पांच सौ ड्रोन आसमान में करतब करते दिखायी देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कुंभ का आयोजन अब एक अप्रैल से किया जाएगा। एक माह तक चलने वाले मेले के लिए कुंभ मेला अधिष्ठान खास तैयारियां कर रहा है। मेला अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि कोशिश की जा रही है कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को अलौकिक अनुभूति हो। उन्होंने बताया कि उद्घाटन के अवसर पर लेजर शो विशेष आकर्षण का केंद्र बनेगा। लेजर शो के जरिये गंगावतरण की कहानी तो कही ही जाएगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बधाई संदेश हवा में लिखे नजर आएंगे। इसी तरह समापन समारोह में भी 500 ड्रोन आकाश में अपनी कलाबाजी से दर्शकों को रोमांचित करेंगे। लेजर लाइट शो भी आकर्षण का केंद्र रहेगा। मेला अधिकारी के अनुसार दोनों समारोह के आयोजन पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये का खर्च आएगा। लेजर लाइट शो और ड्रोन के संचालन के लिए विशेषज्ञों की टीम बुलाई जाएगी। कुछ टीमों से संपर्क किया गया था, उन्होंने प्रस्तुतिकरण भी दिया है। जल्द ही मेला अधिष्ठान इसके लिए टेंडर जारी करेगा। उद्घाटन और समापन अवसर पर लेजर लाइट शो होगा आकर्षण का केंद्र, पांच सौ ड्रोन आसमान में दिखाएंगे करतब

    यह भी पढ़ें- Haridwar Kumbh Mela 2021: अखाड़ों में पहुंची छिद्दरवाला के जंगल से लाई गई धर्मध्वजा की लकड़ी

    मेला क्षेत्र के 19 पुलों की होगी विशेष सजावट

    कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को दिव्य और भव्य एहसास कराने के लिए मेला क्षेत्र में हरकी पैड़ी समेत 19 पुलों को विशेषतौर पर सजाया जाएगा। पुलों पर फसाड लाइट लगाई जा रही हैं। इनकी रंगबिरंगी रोशनी नदी की लहरों को रंगीन बनाएगी।

    यह भी पढ़ें- Haridwar Kumbh Mela 2021: कुंभ में श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, आउट पोस्टों पर बनेंगे नौ मेडिकल रिलीफ पोस्ट

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें