Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar Kumbh 2021: कुंभ मेले की सभी तैयारियां पूरी, स्थायी कार्य अंतिम चरण में

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Sun, 17 Jan 2021 09:59 PM (IST)

    Haridwar Kumbh 2021 हरिद्वार कुंभ मेला को दिव्य और भव्य रूप से संपन्न कराने के लिए मेला अधिष्ठान ने अपनी सभी तैयारी और व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं। मेला क्षेत्र में छावनी स्थल पर जमीन को समतल करने का काम काफी हद तक हो चुका है।

    Hero Image
    कुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए मेला अधिष्ठान की तैयारियां पूरी- मेलाधिकारी।

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। Haridwar Kumbh 2021  हरिद्वार कुंभ मेला को दिव्य और भव्य रूप से संपन्न कराने के लिए मेला अधिष्ठान ने अपनी सभी तैयारी और व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं। मेला क्षेत्र में छावनी स्थल पर जमीन को समतल करने का काम काफी हद तक हो चुका है। जबकि, पेयजल पाइप लाइन और विद्युतीकरण कार्य करने की पूरी तैयारी है। वहीं, कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने रविवार सुबह अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि से मुलाकात की। श्रीमहंत ने उम्मीद जताई है कि हरिद्वार कुंभ पूरे वैभव के साथ संपन्न होगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि कुंभ मेला को लेकर स्थायी और अस्थायी जितने भी कार्य होने थे उन सभी के टेंडर हो चुके हैं। स्थायी कार्य अंतिम चरण में हैं, जबकि कुछ पूरे हो चुके हैं। अस्थायी कार्य भी काफी हद तक पूरे कराए जा चुके हैं, जो बचे हैं, उनकी तैयारी पूरी है और समय रहते उन सभी को पूरा कर लिया जाएगा।  उन्होंने बताया कि रविवार सुबह उन्होंने अपर जिलाधिकारी हरबीर ङ्क्षसह के साथ अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि से मुलाकात करके शनिवार को देहरादून में हुई मुख्यमंत्री की बैठक में लिए निर्णय और तैयारियों से श्रीमहंत को अवगत करा दिया है। वहीं, श्री महंत नरेंद्र गिरि ने बताया कि कुंभ मेलाधिकारी की ओर से तैयारियों के संदर्भ में दी गई जानकारी से वह संतुष्ट हैं। उम्मीद है कि हरिद्वार कुंभ पूरे वैभव के साथ संपन्न होगा। 

    यह भी पढ़ें- Haridwar Kumbh Mela 2021: हरिद्वार कुंभ मेला क्षेत्र में होंगे 10 हजार अस्थायी शौचालय