Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Roorkee: खानपुर एमएलए उमेश कुमार और पूर्व विधायक चैंपियन में फिर टकराव, मुकदमा दर्ज

    Updated: Sat, 10 May 2025 02:44 PM (IST)

    Roorkee News हरिद्वार में खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच फिर टकराव हुआ। दोनों ने एक-दूसरे पर वाहनों से टक्कर मारने और तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है। उमेश कुमार ने लक्सर में और चैंपियन ने मंगलौर में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    Roorkee News: खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक चैंपियन में फिर टकराव. FilePhoto

    जागरण संवाददाता, रुड़की। Roorkee News: खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं। बीच सड़क पर वाहनों के टकराने से हुए विवाद में दोनों के समर्थकों ने एक-दूसरे के वाहनों पर पथराव किया। जिससे दोनों तरफ के वाहनों के शीशे टूट गए हैं। जिससे जमकर हंगामा हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती दोनों पक्षों के लोग वहां से जा चुके थे। इस मामले में विधायक उमेश कुमार ने लक्सर और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने मंगलौर कोतवाली में तहरीर दी है।

    शुक्रवार को लंढौरा में हुए पूर्व विधायक और विधायक के टकराव के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के कार चालक प्रभात कुमार ने मंगलौर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने इस मामले में खानपुर विधायक उमेश कुमार समेत अन्य पर एससीएसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

    घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर तैनात पुलिस बल। जागरण

    गाड़ी की साइड लगने पर नोकझोंक

    शुक्रवार को खानपुर विधायक उमेश कुमार लक्सर के मुंडाखेडा से काफिले के साथ आ रहे थे। इसी दौरान पीछे से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन का भी काफिला आ गया। सोलानी पुल के पास काफिले में गाड़ी की साइड लगने पर दोनों के बीच नोकझोंक हो गई। लंढौरा पहुंचने पर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये।

    यह भी पढ़ें - India-PAK Tension: उत्‍तराखंड में हाई अलर्ट, चारधाम में सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री, एटीएस व बीडीएस तैनात

    दोनों के समर्थकों ने एक-दूसरे के वाहनों में पथराव कर दिया। जिससे मौके पर तनाव हो गया। पुलिस के पहुंचने तक दोनों पक्ष वहां से जा चुके थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की।

    वहीं, विधायक उमेश कुमार का आरोप है कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र से आ रहे थे। इसी दौरान मुंडाखेड़ा के पास पीछे से आ रहे पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह अपने समर्थकों के साथ उनके काफिले के बीच में घुस गए और वाहनों को टक्कर मार दी। जिसमें वह और उनके काफिले में शामिल लोग बाल-बाल बचे। विरोध करने पर काफिले पर पथराव कर दिया। जिसमें कई वाहनों के शीशे टूट गए।

    उन्होंने सुरक्षा में सेंध लगाने के भी आरोप लगाए। दूसरी ओर, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने आरोप लगाया कि वह लक्सर से लंढौरा स्थित आवास पर आ रहे थे। इसी दौरान लंढौरा में चौकी मोड़ पर विधायक उमेश कुमार और छह वाहनों में सवार उनके समर्थकों ने उनके काफिले की वाहनों में टक्कर मारी और विरोध करने पर पथराव किया।

    यह भी पढ़ें - Uttarakhand Weather: दून में तेज धूप के बीच पड़ी बौछारें, उमस ने किया बेहाल; आज सात जिलों में यलो अलर्ट

    साथ ही, डंडा मारकर उनके काफिले की गाड़ी का शीशा तोड़ने का भी आरोप लगाया। चैंपियन ने इसे अपने ऊपर जानलेवा हमला बताते हुए सुरक्षा की मांग की है। एसपी देहात शेखर सुयाल ने बताया कि पुलिस को तहरीर मिली

    जनवरी में भी हुआ था दोनों के बीच बवाल

    गत 25 जनवरी को इंटरनेट मीडिया पर डाली गई पोस्ट को लेकर विधायक उमेश कुमार अपनी लाइसेंसी पिस्टल के साथ चैंपियन के आवास में घुस गए थे और कर्मचारियों को धमकाया था। जिसके अगले दिन 26 जनवरी को चैंपियन ने समर्थकों के साथ विधायक के आवासीय कार्यालय पर फायरिंग की थी। मामले में दोनों तरफ से मुकदमे दर्ज हुए थे। इस मामले में चैंपियन को 50 से अधिक दिन जेल में रहना पड़ा था।