Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar Kumbh 2021: मेले में तैनात होंगे 15 हजार विशेष पुलिस अधिकारी, राउंड-द-क्लॉक रहेगी ड्यूटी

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Tue, 19 Jan 2021 04:06 PM (IST)

    Haridwar Kumbh 2021 हरिद्वार कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और मेला पुलिस की सहायतार्थ-सहयोग को 15 हजार विशेष पुलिस अधिकारियों (एसपीओ) की तैनाती की जाएगी। यह सभी स्वयं सेवक विभिन्न धार्मिक सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ता स्थानीय और आम जनता के बीच के होंगे।

    Hero Image
    Haridwar Kumbh 2021: मेले में तैनात होंगे 15 हजार विशेष पुलिस अधिकारी।

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। Haridwar Kumbh 2021 हरिद्वार कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और मेला पुलिस की सहायतार्थ-सहयोग को 15 हजार विशेष पुलिस अधिकारियों (एसपीओ) की तैनाती की जाएगी। यह सभी स्वयं सेवक, विभिन्न धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ता, स्थानीय और आम जनता के बीच के होंगे। इन्हें हरिद्वार कुंभ मेले के दौरान पुलिस एक्ट के तहत विशेष अधिकारों से लैस कर मेला क्षेत्र में तैनात किया जाएगा। इनकी तैनाती पूरे कुंभ मेला क्षेत्र में होगी और समय और आवश्यकता के अनुसार राउंड-द-क्लॉक इनकी ड्यूटी रहेगी। खासकर बड़े और शाही स्नान पर्व के दौरान यह एक ओर मेला पुलिस का सहयोग करेंगे, साथ ही मेला क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में महत्ति भूमिका भी निभाएंगे। खास यह कि मेला पुलिस या फिर उत्तराखंड सरकार पर इसके लिए कोई अतिरिक्त आर्थिक व्ययभार नहीं पड़ेगा। यह सभी कार्य सेवाभाव के आधार पर संपन्न होगा। इसके लिए पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार कुंभ मेला आइजी संजय गुंज्याल ने बताया कि कुंभ मेले के दौरान मेला पुलिस कर्मियों और बड़े तथा शाही स्नान के दौरान आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ के अनुमान को देखते हुए भीड़ नियंत्रण और अन्य आवश्यकताओं के मद्देनजर अधिक फोर्स की आवश्यकता महसूस की जा रही है। ऐसे में आवश्यकता को पूरा करने के लिए मेला पुलिस, पुलिस एक्ट में मिले विशेष पुलिस अधिकारी की तैनाती की व्यवस्था का इस्तेमाल करेगी। बताया कि गायत्री तीर्थ शांतिकुंज सहित बड़े धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के स्वयं सेवकों, स्थानीय स्तर पर सामाजिक सेवा में रुचि रखने वाले अच्छी छवि के व्यक्तियों की सेवाएं इस काम के लिए ली जाएगी।

    बताया कि इन्हें मेला क्षेत्र में पुलिस कर्मियों के मुताबिक ही अधिकार दिए जाएंगे, जिनका इस्तेमाल यह मेला क्षेत्र में तैनात मेला पुलिस अधिकारी के सहयोग और निर्देशन में करेंगे। आइजी गुंज्याल ने बताया कि इन्हें पुलिस की वर्दी नहीं दी जाएगी। पर, मेला क्षेत्र में इनकी विशिष्ट पहचान बनाने को विशेष रंग और स्टाइल की टोपी और वास्केट (एक तरह की हाफ जैकेट) दी जाएगी। हर विशेष पुलिस अधिकारी को ड्यूटी के दौरान इसे पहनना अनिवार्य होगा।

    सीएसआर फंड से जैकेट-टोपी की कराई जाएगी व्यवस्था

    हरिद्वार कुंभ मेले के दौरान मेला क्षेत्र में तैनात किए जाने वाले 15 हजार विशेष पुलिस अधिकारी की भीड़ में अलग पहचान को दी जाने वाली वास्केट व टोपी के इंतजाम का आर्थिक बोझ सरकार या मेला अधिष्ठान पर न पड़े, इसके लिए व्यवस्था की जा रही है कि यह काम सीएसआर फंड के मार्फत किया जाए। इस मामले में कई कंपनियां आगे आईं हैं, जल्द ही आवश्यकता और सुविधा को ध्यान में रख कर इस पर अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा।

    हेलमेट और हेडबैंड लाइट देने पर भी हो रहा विचार

    हरिद्वार कुंभ मेले का बड़ा इलाका राजाजी पार्क और जंगल से लगा हुआ है। यहां तैनात होने वाले एसपीओ को वास्केट, टोपी के साथ-साथ हेलमेट व हेडबैंड लाइट दिए जाने पर भी विचार हो रहा है, जिससे रात के समय उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत पेश न आए। फिलहाल इस योजना पर विचार चल रहा है, अभी इस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।

    यह भी पढ़ें-Haridwar Kumbh 2021: कुंभ मेले की सभी तैयारियां पूरी, स्थायी कार्य अंतिम चरण में