Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar Encounter News: सालियर बाईपास पर मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर को लगी गोली

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 07:26 AM (IST)

    हरिद्वार में सालियर बाईपास पर पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर उवेश के पैर में गोली लगी जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उवेश पर एक किशोर के अपहरण और दुष्कर्म का आरोप है जिसमें पुलिस को उसकी तलाश थी। पुलिस ने उवेश से बुलेट और तमंचा बरामद किया है। मामले की जांच जारी है।

    Hero Image
    Haridwar Encounter News: सालियर बाईपास पर मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर को लगी गोली

    जागरण संवाददाता हरिद्वार। रविवार की देर रात सालियर बाईपास पर पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक हिस्ट्रीशीटर को गोली लगी है। जिसे सिविल अस्पताल में भेजा गया है। 

    पकड़ा गया हिस्ट्रीशीटर हाल ही में एक किशोर के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में भी वांछित चल रहा था। सूचना मिलने पर एसएसपी  समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

    रविवार की देर रात करीब 10:30 बजे गंग नहर कोतवाली पुलिस सालियर बाईपास से पनियाला जाने वाले रास्ते पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक बुलेट सवार युवक को संदेह होने पर रोकने का प्रयास किया, जिस पर उसने पुलिस पर गोली चला दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद पुलिस हरकत में आई और बदमाश का पीछा करते हुए वायरलेस सेट पर सूचना प्रसारित कर दी। इसके बाद तमाम थानों की पुलिस मौके की तरफ रवाना हुई। सालियर बाईपास पर पुलिस ने बदमाश को घेर लिया। 

    इसी दौरान जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पांव में गोली लग गई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर बुलेट और तमंचा बरामद कर लिया। पुलिस ने उसे रुड़की के सिविल अस्पताल में भेजा पूछताछ में उसने अपना नाम उवेश निवासी पुरानी तहसील कोतवाली गंगनहर रुड़की बताया।

    गंग नहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित उवेश हिस्ट्रीशीटर भी है। करीब 8 दिन पहले हिस्ट्रीशीटर ने एक किशोर का अपहरण कर लिया था। 

    किशोर को शहर की अम्बर तालाब के एक पार्क में जाकर पिस्टल दिखाते हुए उसके साथ कुकर्म  किया था। पीड़ित के पिता ने इस मामले में मुकदमा भी दर्ज कराया था। इस मामले में भी पुलिस को उसकी तलाश थी।

    यह भी पढ़ें- UP Police Encounter: प्रयागराज के जार्जटाउन में मुठभेड़, दो बदमाशों के पैर में लगी गोली