UP Police Encounter: प्रयागराज के जार्जटाउन में मुठभेड़, दो बदमाशों के पैर में लगी गोली
प्रयागराज में हाशिमपुर ब्रिज के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें दो बदमाश घायल हो गए। जार्जटाउन पुलिस और एसओजी नगर की टीम ने बदमाशों को घेर लिया। मुठभेड़ में दोनों के पैर में गोली लगी और उनके पास से तमंचा कारतूस और बाइक बरामद हुई। पूछताछ में पता चला कि वे चेन स्नेचिंग सहित कई घटनाओं में शामिल थे।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। हाशिमपुर ब्रिज के पास रविवार देर रात जार्जटाउन पुलिस और एसओजी नगर के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। इसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गए।
उनके पास से दो तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की गई है। दोनों चेन स्नेचिंग समेत कई घटनाओं में शामिल थे। विभिन्न थानों में दोनों के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज हैं।
हाशिमपुर ब्रिज के पास रविवार देर रात जार्जटाउन पुलिस और एसओजी टीम संदिग्धों की जांच पड़ताल में लगी थी। उसी समय बाइक से दो लोग आते नजर आए। पुलिस टीम ने उनको रोकना चाहा तो वह बाइक मोड़कर भागने लगे।
पीछा करने पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने भी घेराबंदी करते हुए फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और वह बाइक समेत गिर गए।
आननफानन में दोनों को स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल ले जाया गया। घायल बदमाशों की पहचान आजम खान और मंसूर अहमद निवासी झूंसी के रूप में हुई है।
पूछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया कि चेन स्नेचिंग समेत कई घटनाओं में वह शामिल रहे हैं। तीन दिन पहले बाघम्बरी अल्लापुर में एक महिला से चेन स्नेचिंग की घटना की थी।
यह भी पढ़ें- UP Police Encounter: मेरठ में पुलिस मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।