UP Police Encounter: मेरठ में पुलिस मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली
Meerut Encounter | मेरठ के भावनपुर में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूट करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया। बदमाशों ने 7 अगस्त को 64 हजार रुपये की लूट की थी जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें पकड़ लिया और लूटी हुई रकम और हथियार बरामद किए।

जागरण संवाददाता, मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र में सात अगस्त को फाइनेंसर को 64 हजार रुपये की लूट करने वाले चारों बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया है।
जिला बुलंदशहर के गांव बुढाला निवासी दीपक फाइनेंसर का काम करता है। सात अगस्त को किला रोड पर दीपक से चार बदमाश प्रिंस पुत्र बिल्लू निवासी भटीपुरा, आकाश, शोभित और अभिषेक ने 64 हजार रुपये की नकदी लूट ली थी।
पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। शनिवार रात 12 बजे थाना पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस टीम को गढ़ रोड स्थित किनानगर के सामने एक बाइक सवार उक्त चारों बदमाश दिखाई दिए।
पुलिस ने उन्हें रूकने का इशारा किया तो प्रिंस ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में प्रिंस के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 14 हजार रुपये की नकदी और, बाइक और और दो तमंचे बरामद किए है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।