Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपावली पर हरिद्वार में बदला यातायात, भीड़भाड़ वाले बाजारों में भारी वाहनों की नो एंट्री, वन-वे लागू

    Updated: Thu, 16 Oct 2025 10:56 AM (IST)

    हरिद्वार में दीपावली के दौरान यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। 17 से 24 अक्टूबर तक भीड़भाड़ वाले इलाकों में भारी वाहनों की एंट्री बंद रहेगी। जटवाड़ा पुल, दुर्गा चौक और कटहरा बाजार में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। एसएसपी ने ट्रैफिक पुलिस को उचित व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

    Hero Image

    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। दीपावली पर शहर में बढ़ने वाले ट्रैफिक दबाव को देखते हुए पुलिस ने 17 से 24 अक्टूबर तक विशेष यातायात व्यवस्था लागू की है। इस दौरान धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा और भैयादूज के चलते प्रमुख बाजारों, मंदिरों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में भारी वाहन और कमर्शियललोडिंग वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने सुरक्षा और सुगमता दोनों को ध्यान में रखते हुए विस्तृत ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। ज्वालापुर क्षेत्र में जटवाड़ा पुल से दुर्गा चौक, रेलचौकी, सेक्टर-2 से भगतसिंह चौक तक सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहन और लोडिंग वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही श्रीराम चौक से कटहराबाजार की ओर किसी भी प्रकार के वाहन नहीं जा सकेंगे।

    नगर क्षेत्र में सूखीनदी तिराहा से भीमगौड़ाबैरियर और पंतद्वीप निकासी द्वार से भीमगौड़ाबैरियर तक कमर्शियल वाहनों की नो-एंट्री लागू की गई है। वेदनिकेतन आश्रम तिराहा से श्मशान घाट मार्ग तक ऑटो, विक्रम और ई-रिक्शा का आवागमन भी प्रतिबंधित रहेगा।

    कनखल क्षेत्र में सिंहद्वार से चौकी जगजीतपुर और रानीपुर क्षेत्र में चिन्मय चौक से शिवालिकनगर चौक तथा बसपा तिराहा से सलेमपुर चौक तक भारी वाहनों का प्रवेश नहीं होगा। शहरभर में भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पार्किंग स्थल भी चिन्हित किए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- त्योहारी सीजन में यात्रियों को राहत, साबरमती-हरिद्वार के बीच चलेगी विशेष ट्रेन

    ज्वालापुर क्षेत्र में ज्वालापुरइंटर कालेज, रेलवे स्टेशन परिसर, भाईचारा होटल के पास, डा. चंदेलाहास्पिटल के सामने और भगतसिंह चौक से सेक्टर-02 के बीच सड़क किनारे खाली स्थानों पर वाहन पार्क किए जा सकेंगे। भीड़ और ट्रैफिक प्रेशर को संभालने के लिए पुलिस ने शहर में कई बैरियरप्वाइंट बनाए हैं।

    इसी तरह नगर क्षेत्र में दूधाधारी की ओर से आने वाले वाहन सूखीनदी तिराहा से करपात्री चौक होकर हाईवे मार्ग से डायवर्ट किए जाएंगे। एसएसपीप्रमेंद्रडोबाल ने ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय कोतवाली टीम को क्षेत्रवार तैनात करने, प्रत्येक बैरियर पर पर्याप्त पुलिस बल और होमगार्ड तैनात करने के निर्देश दिए हैं।