Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार: आने-जाने वालों को अश्लील इशारे कर फंसा रही थीं अपने जाल में, पुलिस पकड़ ले आई थाने

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Sun, 12 Dec 2021 12:24 PM (IST)

    हरिद्वार में रेलवे स्टेशन के आस पास राहगीरों को अश्लील इशारे कर रही चार महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तमाम प्रयासों के बावजूद इस क्षेत्र में जिस्मफरोशी का धंधा थम नहीं रहा है। यहां से कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।

    Hero Image
    हरिद्वार: आने-जाने वालों को अश्लील इशारे कर फंसा रही थीं अपने जाल में।

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। हरिद्वार शहर कोतवाली क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के आस पास राहगीरों को अश्लील इशारे कर रही चार महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तमाम प्रयासों के बावजूद इस क्षेत्र में जिस्मफरोशी का धंधा थम नहीं रहा है। यहां से कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, मायापुर चौकी प्रभारी संतोष सेमवाल ने मुखबिर की सूचना पर महिला कांस्टेबल मोनिका और दीपमाला को साथ लेकर रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे। रेलवे स्टेशन के गेट के पास चार महिलाएं राहगीरों की तरफ अश्लील इशारें करती नजर आई। पुलिस ने महिलाओं को पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपित महिलाएं देह व्यापार में शामिल हैं।

    महिलाएं घास मंडी ज्वालापुर हरिद्वार, टपरी थाना कोतवाली देहात सहारनपुर उत्तर प्रदेश, चूना भट्टा के पास थाना सदर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश और भूपतवाला हरिद्वार की रहने वाली हैं। शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है।

    होटल और गेस्ट हाउस वालों पर कार्रवाई नहीं

    पुलिस आए दिन देह व्यापार में संलिप्त महिलाओं को गिरफ्तार करती है, लेकिन जिस्मफरोशी की जड़ पर वार नहीं कर रही है। रेलवे स्टेशन के आस पास 35 से ज्यादा होटल व गेस्ट हाउस सिर्फ जिस्मफरोशी के भरोसे चल रहे हैं। महिलाएं खुद ग्राहकों को होटल व गेस्ट हाउसों में ले जाती हैं। वहीं, गेस्ट हाउस संचालक भी कमीशन पर इन्हें बुलाते हैं। पुलिस इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही है। इसको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

    बच्चों से मिलने आई महिला को ससुरालियों ने पीटा, हंगामा

    ससुराल में बच्चों से मिलने आई महिला को ससुरालियों ने पीट दिया। महिला ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी। इस पर पुलिस ने देवर समेत चार पर मुकदमा दर्ज किया है। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गदरजुड़ा गांव निवासी रामकुमार की शादी बीना से हुई थी। बीना ने मंगलौर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी। इसमें बताया था कि करीब 10 साल पहले वह पति और बच्चों से अलग रह रही है। आरोप है कि देवर ने उसके पति को कहा था कि यदि वह पत्नी के पास रहेगा तो उसे संपत्ति से अलग कर दिया जाएगा।

    इसके चलते ही पति और बच्चे उसके देवर के साथ रह रहे थे। महिला ने बताया कि तीन दिसंबर 2021 को उसके पति की मौत हो गई। जब वह ससुराल गई तो उसे वहां से निकाल दिया। महिला ने बताया कि पांच दिसंबर को अपने बच्चों से मिलने ससुराल गई तो उसकी पिटाई कर उसे घर से निकाल दिया। मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में देवर कृष्ण कुमार के अलावा कुणाल, गुलशन, अनमोल निवासी गइदरजुड़ा पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    यह भी पढ़ें- सीएम धामी से मिलने दून आई मुंबई की छात्रा से हुई थी छेड़छाड़, आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे; जानिए पूरा मामला

    comedy show banner
    comedy show banner