Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार: सुनार को गच्चा देकर बदल ली सोने की अंगूठी, शक होने पर की गई सख्ती तो उगला सच

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Tue, 31 Aug 2021 02:32 PM (IST)

    ज्वेलरी शॉप पर पहुंची एक महिला ने चुपके से असली सोने की अंगूठी पर हाथ साफ कर दिया और मौके पर नकली सोने की अंगूठी रख दी। शक होने पर सुनार ने महिला से पूछा तो पहले तो वो मुकर गई।

    Hero Image
    सुनार को गच्चा देकर बदल ली सोने की अंगूठी, शक होने पर की गई सख्ती तो उगला सच। प्रतीकात्मक फोटो

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। ज्वालापुर में एक सुनार को गच्चा देकर महिला ग्राहक ने सोने की अंगूठी की जगह नकली सोने की अंगूठी बदल दी। सुनार की नजर पड़ने पर हेरा फेरी पकड़ में आ गई। आरोपित महिला के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, ज्वालापुर में अवनीश भारद्वाज की गुरुकृपा ज्वेलर्स के नाम से सुनार की दुकान है। एक महिला दुकान पर पहुंची और सोने की अंगूठी दिखाने के लिए कहा। अवनीश भारद्वाज ने अंगूठी दिखाई और इसी बीच वह दूसरे ग्राहक से बातचीत करने लगे। आरोप है कि महिला ने नजर बचाते हुए एक सोने की अंगूठी गायब कर दी और उसकी जगह नकली सोने की अंगूठी रख दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंगूठी बदले जाने का शक होने पर सुनार ने महिला से पूछताछ की। पहले तो महिला ने बचने का प्रयास किया, मगर सख्ती करने पर महिला से असली सोने की अंगूठी बरामद हो गई। इस पर महिला रोने लगी और हाथ जोड़कर माफी मांगने लगी। सुनार नकली अंगूठी के साथ महिला को लेकर कोतवाली पहुंचा। सुनार की तरफ से उनके भतीजे सागर कुमार ने ज्वालापुर कोतवाली में महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। ज्वालापुर कोतवाल चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

    ----------------------------------

    युवती को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज

    ज्वालापुर का एक युवक सराय क्षेत्र की युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवती और आरोपित युवक की तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक युवती के पिता ने तहरीर देकर बताया कि उनकी बेटी को अंसारी मार्किट कटहरा बाजार स्टेट बैंक के सामने वाली गली निवासी सत्यम अपने साथ बहला-फुसलाकर ले गया। आरोपित युवक को युवती के साथ रात दो बजे आखिरी बार देखा गया था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि दोनों की तलाश की जा रही है।

    यह भी पढें- चमोली से कीड़ाजड़ी बेचने आया था देहरादून, पुलिस ने दबोचा; यहां करता था सप्लाई