Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कावड़ से पहले हरकी पैड़ी क्षेत्र से हटाया जा रहा था अतिक्रमण, तभी ASI की अचानक तबीयत बिगड़ी और हो गई मौत

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 02:24 PM (IST)

    हरिद्वार में कांवड़ मेले की तैयारियों के दौरान हरकी पैड़ी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाते समय श्यामपुर थाने के एएसआई वीरेंद्र सिंह गुंसाई की तबीयत बिगड़ गई। सीने में दर्द के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। माना जा रहा है कि उन्हें हार्ट अटैक आया था। वीरेंद्र सिंह गुंसाई पौड़ी गढ़वाल के मूल निवासी थे और श्यामपुर थाने में तैनात थे।

    Hero Image
    कावड़ से पहले हरकी पैड़ी क्षेत्र से हटाया जा रहा था अतिक्रमण

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। कांवड़ मेले की तैयारियों के तहत हरकी पैड़ी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान श्यामपुर थाने में एएसआई वीरेंद्र सिंह गुंसाई की अचानक तबीयत बिगड़ गई। सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। माना जा रहा है कि उन्हें हार्ट अटैक आया था। इस दुखद घटना से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपर उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह गुंसाई मूल रूप से जनपद पौड़ी गढ़वाल के कंडारा गांव के निवासी थे। उनका परिवार कई वर्षों से गुमानीवाला, ऋषिकेश में निवास कर रहा है। वीरेंद्र सिंह गुंसाई श्यामपुर थाना क्षेत्र में तैनात थे। मंगलवार सुबह वे ड्यूटी पर हरकी पैड़ी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे थे।

    स्थानीय अधिकारियों की देखरेख में चल रही कार्रवाई के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वह वहीं गिर पड़े। तत्काल मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

    घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर फैल गई। एसपी सिटी पंकज गैरोला, सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी, शहर कोतवाल रितेश शाह, इंस्पेक्टर प्रशांत बहुगुणा और श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा जिला अस्पताल पहुंचे और स्वजनों को ढांढस बंधाया।