फिल्म बाहुबली की टीम निखारेगी गंगा आरती का स्वरूप
गंगाद्वार हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर होने वाली गंगा आरती को भव्य स्वरूप दिए जाने की तैयारी है। इसके लिए हिंदी फिल्म 'बाहुबली' में काम करने वाली टीम को हरिद्वार बुलाया जा रहा है।
हरिद्वार, [राहुल गिरि]: गंगाद्वार हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर होने वाली गंगा आरती को भव्य स्वरूप दिए जाने की तैयारी है। अब श्रद्धालुओं को थ्री-डी व लेजर लाइट के माध्यम से गंगा आरती दिखाई जाएगी। इसके अलावा आरती से पूर्व गंगा अवतरण व श्रीकृष्ण लीला की झांकियां भी बड़ी स्क्रीन पर देखने को मिलेंगी। प्रदेश के धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज की पहल पर इसके लिए कवायद शुरू हो गई है।
हरकी पैड़ी पर गंगा आरती का इतिहास वर्षों पुराना है। गंगा आरती को लेकर श्री गंगा सभा के पास भी ऐसा कोई रेकार्ड नहीं है, जिससे साबित हो सके कि हरकी पैड़ी पर गंगा आरती कब से जा रही है।
कालांतर में हरकी पैड़ी का स्वरूप निखरता गया और इसी के साथ भव्य एवं अलौकिक होता चला गया सुबह-शाम यहां होने वाली गंगा आरती का स्वरूप। पहले यहां 11 पुरोहित आरती किया करते थे, लेकिन वर्ष 2016 से श्री गंगा सभा 21 पुरोहितों से आरती कराने लगी।
अब एक बार फिर गंगा आरती को भव्य एवं अलौकिक स्वरूप प्रदान किया जा रहा है। धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि अब आरती के दौरान थ्री-डी तकनीक, लेजर लाइट व होलोग्राफी के माध्यम से गंगा अवतरण की कथा बड़ी स्क्रीन पर श्रद्धालुओं को दिखाई जाएगी। इसके लिए हिंदी फिल्म 'बाहुबली' में काम करने वाली टीम को हरिद्वार बुलाया जा रहा है। यह टीम आरती को भव्यता प्रदान करेगी।
मूल स्वरूप रहेगा कायम
हरकी पैड़ी पर वर्तमान में 21 विद्वान पुरोहित गंगा आरती करते हैं। थ्री-डी व लेजर लाइट लगने के बाद भी आरती इसी रूप में होगी। लेकिन, थ्री-डी सिस्टम, लेजर लाइट व होलोग्राफी आदि के जरिए गंगा की लहरों को आकर्षक रूप दिया जाएगा। बड़ी स्क्रीन पर श्रद्धालुओं को गंगा अवतरण की कथा व श्रीकृष्ण लीला भी दिखाई जाएगी।
श्री गंगा सभा करेगी सहयोग
श्री गंगा सभा बीती एक सदी से हरकी पैड़ी के रखरखाव का जिम्मा संभाल रही है। गंगा आरती से लेकर साफ-सफाई व अन्य छोटे-बड़े सभी कार्य को श्री गंगा सभा की देखरेख में ही संपन्न होते हैं। इसलिए अब गंगा आरती को भव्य एवं आकर्षक स्वरूप देने में भी श्री गंगा सभा का सहयोग लिया जाएगा।
होगा विचार विमर्श
श्री गंगा सभा, हरिद्वार के अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा गांधीवादी के अनुसार गंगा आरती पहले से ही भव्य एवं दिव्य है और इसे विस्तार देने का काम निरंतर प्रगति पर है। हालांकि, अभी श्री गंगा सभा से सहयोग लेने की बात संज्ञान में नहीं आई है। लेकिन, यदि सरकार की ऐसी मंशा होगी तो कार्यकारिणी की बैठक कर इस पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।