Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar News: पुलिस ने जुआ खेल रहे गिरोह का किया भंडाफोड़, BBA छात्र समेत सात गिरफ्तार

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 02:57 PM (IST)

    हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में पुलिस ने एक खंडहर फैक्ट्री में चल रहे जुए के अड्डे का भंडाफोड़ किया। मौके से सात जुआरियों को गिरफ्तार किया गया और 59 हजार रुपये नकद बरामद हुए। पकड़े गए जुआरियों में मंगलौर और सहारनपुर के लोग भी शामिल हैं जिनमें से एक बीबीए का छात्र है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।

    Hero Image
    खंडहर में जुए का भंडाफोड़ कर बीबीए छात्र समेत सात जुआरी गिरफ्तार।

    जागरण संवाददता, हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र में बंद फैक्ट्री के एक खंडहर में चल रहे जुए के अड्डे का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने सात जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 59 हजार की नकदी व ताश की गड्डी भी बरामद हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुआ खेलने के लिए हरिद्वार ही नहीं, मंगलौर, सहारनपुर तक से जुआरी आए हुए थे। पकड़े गए जुआरियों में एक आरोपित बीबीए का छात्र है। मुकदमा दर्ज कर आरोपितों का चालान कर दिया गया।

    सिडकुल कोतवाली प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि मंगलवार देर रात एक पुलिस टीम रात्रि गश्त कर रही थी। तभी ब्रह्मपुरी केटीसी बिल्डिंग की तरफ जाने वाले रास्ते पर स्थित एक खंडहर से हलचल दिखाई दी। टीम ने दबिश दी तो अंदर सात लोग जुआ खेलते मिले। मौके से ही सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।

    कोतवाली लाकर पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम राजन निवासी शिवालिक नगर, विजय निवासी तिलफरा सहारनपुर, आकाश निवासी वाल्मीकि बस्ती रामधाम कालोनी रानीपुर, टीकम निवासी उकराऊ सहारनपुर, आस मोहम्मद उर्फ आशु निवासी गढ़ मीरपुर, शुभम निवासी गदरजुड्डा मंगलौर और विपिन निवासी रावली महदूद सिडकुल बताए।

    कोतवाली प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि आरोपित राजन बीबीए का छात्र है, जबकि बाकी आरोपितों में अधिकांश पुराने जुआरी हैं।

    पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अनिल बिष्ट, हेड कांस्टेबल सुनील सैनी, विवेक यादव, संजय तोमर, कांस्टेबल अनिल कंडारी, सुनील कुमार और प्रदीप कुमार शामिल रहे।

    यह भी पढ़ें- फिल्म अभिनेता आलोक नाथ और श्रेयश तलपड़े समेत 13 पर दर्ज हुआ मुकदमा, जानें क्या है मामला