फिल्म अभिनेता आलोक नाथ और श्रेयश तलपड़े समेत 13 पर दर्ज हुआ मुकदमा, जानें क्या है मामला
रायपुर थाना पुलिस ने लोनी अर्बन मल्टी-स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी घोटाले में फिल्म अभिनेता आलोक नाथ और श्रेयस तलपड़े समेत 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि सोसाइटी ने ब्रांड एंबेसडर के नाम पर लोगों से 6.27 करोड़ रुपये ठगे और कार्यालय बंद करके फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। द लोनी अर्बन मल्टी-स्टेट एंड थिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी (एलयूसीसी) घोटाले में रायपुर थाना पुलिस ने एक और मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में फिल्म अभिनेता आलोक नाथ और श्रेयश तलपड़े समेत 13 अन्य को आरोपित बनाया गया है। दोनों फिल्म अभिनेताओं को आरोपितों ने फर्म का ब्रांड एंबेस्डर बताया था।
सोसाइटी के पदाधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं के नाम पर एजेंट बनाकर पीड़ित लोगों से 6.27 करोड़ लिए और बाद में कार्यालय में ताला लगाकर फरार हो गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजी शिकायत में अपर तुनवाला निवासी विशाल क्षेत्री ने बताया कि गिरीश चंद सिंह बिष्ट निवासी ग्राम पिंगल कोट, कौसानी, जिला बागेश्वर वर्तमान निवासी बापूग्राम ऋषिकेश, उर्मिला बिष्ट व जगमोहन बिष्ट निवासी मीरा नगर ऋषिकेश ने ठगी करने के मकसद से सोसाइटी के नाम से लोगों को गुमराह करते हुए अवैध रूप से धन एकत्रित करने के लिए देहरादून में कार्यालय खोले।
आरोपितों ने बताया कि सोसाइटी भारत सरकार के अधीन पंजीकृत संस्था है। जिसके ब्रांड एंबेस्डर फिल्म अभिनेता आलोक नाथ व श्रेयस तलपड़े हैं।
सोसाइटी के मुख्य संचालनकर्ता मुख्य प्रबंधक निदेशक समीर अग्रवाल निवासी धनसौली नवी मुंबई, शबाब हुसैन रिजवी, कंपनी कलर निवासी उरई, जिला जलौन, आरके शेट्टी, कंपनी कलर, निवासी दादर वेस्ट मुंबई, संजय मूडगिल निवासी सुन्काली, अमलेहड़, ऊना, हिमाचल प्रदेश, उत्तम कुमार सिंह व माया राजपूत निवासी चित्रगुप्त नगर, जिला बाराबंकी ने मिलकर सोसाइटी को सरकारी संस्था दिखाते हुए देहरादून में आठ शाखाएं खोलीं।
शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपितों ने ठगी के मकसद से लोगों को गुमराह करते हुए उन्हें एजेंट बनाकर पैसे की उगाही का जिम्मा दिया। आरोपितों ने सोसाइटी की सुकन्या, आयुष्मान योजना, पेंशन प्लान, एफडी, एआइपी, शिक्षा प्लान आदि स्कीम में रकम लगाने के लिए 6.27 करोड़ रुपये एकत्र किए। इसके बाद आरोपित कार्यालय बंद करके फरार हो गए।
थानाध्यक्ष रायपुर गिरीश नेगी ने बताया कि इस मामले में आरोपित गिरीश चंद्र सिंह, उर्मिला बिष्ट, जगमोहन बिष्ट, अनीता नेगी, समीर अग्रवाल, शबाब हुसैन, आरके शेट्टी, संजय मुदगिल, श्रेयस तलपड़े, आलोक नाथ, अत्तम कुमार, माया राजपूत व परितोष पंत के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।