Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुद को ICC चेयरमैन जय शाह का PA बताने वाला ठग गिरफ्तार, पास से मिला BCCI का फर्जी I-Card; ऐसे पकड़ा गया

    हरिद्वार में बीसीसीआइ के पूर्व सचिव और आईसीसी अध्यक्ष जय शाह के नाम पर एक शख्स ने होटल में ठगी की कोशिश की। आरोपी ने खुद को जय शाह का निजी सहायक बताया और मुफ्त सुविधाएं लीं। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से बीसीसीआइ का फर्जी आईकार्ड भी मिला है। आरोपित ने बताया कि लग्जरी सुविधाओं का मुफ्त में लाभ उठाने के लिए ऐसा करता था।

    By Mehtab alam Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Tue, 11 Mar 2025 08:42 PM (IST)
    Hero Image
    गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह का फ़र्ज़ी निजी सहायक गिरफ्तार। जागरण

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। देश के गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह के नाम पर भाजपा विधायकों से ठगी के प्रयास के बाद ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। इस बार एक शख्स खुद को बीसीसीआइ के पूर्व सचिव व आइसीसी अध्यक्ष जय शाह का निजी सहायक बताकर हरिद्वार के होटल में मुफ्त सुविधाएं ले रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित चंडीगढ़ का रहने वाला है। उसके पास बीसीसीआइ का फर्जी आइकार्ड भी मिला है। आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह लग्जरी सुविधाओं का मुफ्त में लाभ उठाने के लिए ऐसा करता था।

    एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि उत्तरी हरिद्वार में एआरटी चौक के पास स्थित होटल उदमन आर्चिड में अमरिंदर सिंह निवासी नाजूशाह थाना कुलगढ़ी जिला फिरोजपुर (पंजाब) खुद को जय शाह का निजी सचिव बताकर रविवार से ठहरा हुआ था।

    इतना ही नहीं, आरोपित कुछ लोगों को होटल में बुलाकर बैठक करने समेत अन्य सुविधाएं भी ले रहा था। उसकी गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत होने पर मंगलवार को होटल के रिसेप्शनिस्ट विशाल पोखरियाल ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की एक टीम ने होटल पहुंचकर आरोपित को दबोच लिया।

    पहले तो आरोपित ने जय शाह के नाम से पुलिस अधिकारियों पर रौब जमाने का प्रयास किया, लेकिन सख्ती बरतने पर सच उगल दिया। आरोपित के सामान की तलाशी लेने पर बीसीसीआइ का एक आइ कार्ड बरामद हुआ, जो जांच में फर्जी निकला। कार्ड पर जय शाह व आरोपित अमरिंदर सिंह की फोटो लगी है। साथ ही जय शाह के हस्ताक्षर, अशोक स्तंभ व बीसीसीआइ का लोगो बना हुआ है।

    एसएसपी ने बताया कि आरोपित अमरिंदर सिंह को धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज बनाने जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा, एसएसआइ वीरेंद्र चंद रमोला, खड़खड़ी चौकी प्रभारी संजीत कंडारी, एएसआइ दीपक ध्यानी, कांस्टेबल राकेश नेगी, राहुल धनिक शामिल रहे।

    फरवरी में विधायकों से ठगी का हुआ था प्रयास

    बीती फरवरी में हरिद्वार के रानीपुर विधायक आदेश चौहान, नैनीताल विधायक सरिता आर्य व ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा को जय शाह के नाम से ठगने का प्रयास हुआ था।

    आरोपितों ने खुद को जय शाह बताकर विधायकों से उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाने का झांसा देकर लाखों रुपये की मांग की थी। तब दिल्ली से एक आरोपित को हरिद्वार की पुलिस और दो आरोपितों को ऊधम सिंह नगर की पुलिस ने गिरफ्तार कर गिरोह का भंडाफोड़ किया था।

    यह भी पढ़ें: गिरफ्तारी का डर दिखाकर 14 दिन महिला को डराते रहे ठग, 61 लाख ठगे; खौफ में गहने गिरवी रखने को मजबूर हुई पीड़ित

    यह भी पढ़ें: सावधान रहें Haldwani की महिलाएं, उन्हें ठगने को शहर में घूम रहा गिरोह; महिला-पुरुष संग नाबालिग भी शामिल