सिंगापुर में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से एक लाख की ठगी
हरिद्वार जिले के रुड़की में एक युवक से सिंगापुर में नौकरी लगाने के नाम पर एक लाख रुपये ठग लिए गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रुड़की, [जेएनएन]: सिंगापुर भेजने के नाम पर युवक से एक लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। जांच में जुटी पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ में जुटी है।
गणेशपुर में किराए में रह रहे आशु ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को बताया कि उसकी चार माह पूर्व एक युवक से मुलाकात हुई थी। उसने बातचीत के दौरान बताया था कि उसका एक व्यक्ति जानने वाला है, जो विदेश में नौकरी लगवा देता है। वह युवक की बातों में आ गया। युवक ने उसे बताया कि सिंगापुर में उसकी नौकरी लग जाएगी, लेकिन इसके लिए उसे एक लाख रुपये देने होंगे।
वह युवक की बातों में आ गया और उसने एक लाख रुपये दे दिए, लेकिन चार माह बाद भी उसे अभी तक ङ्क्षसगापुर नहीं भेजा गया। न ही उसके रुपये ही वापस किए जा रहे हैं। पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है। मामला सही पाया गया तो मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।