Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुवैत भेजने के नाम युवक से ठगे 1.60 लाख रुपये, जांच में जुटी पुलिस

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Wed, 22 May 2019 08:27 PM (IST)

    कुवैत भेजने के नाम पर 1.60 लाख रुपये की ठगी हुई है। आरोपित ने पीड़ित को फर्जी वीजा भी दिया। उसने सिविललाइंस कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।

    कुवैत भेजने के नाम युवक से ठगे 1.60 लाख रुपये, जांच में जुटी पुलिस

    रुड़की, जेएनएन। लक्सर क्षेत्र के एक युवक को कुवैत भेजने के नाम पर 1.60 लाख रुपये की ठगी हुई है। आरोपित ने पीड़ित को फर्जी वीजा भी दिया। उसने सिविललाइंस कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लक्सर क्षेत्र के पिपली गांव निवासी मोमीन मजदूरी करता है। कुछ समय पहले उसने ड्राइविंग सीखी थी। करीब करीब सात माह पहले मोमिन ने एक पंपलेट में एक विज्ञापन देखा था। जिसमें युवकों को कुवैत में नौकरी पर भेजने की बात कही गई थी। युवक ने पंपलेट में दिए गए मोबाइल नंबर पर फोन किया था। मोमिन को पुरकाजी स्थित एक कार्यालय पर बुलाया गया। 

    कार्यालय संचालक सती मोहल्ला, रुड़की का रहने वाला है। मोमिन को चालक की नौकरी पर भेजने के लिए उससे 1.60 लाख की रकम मांगी गई। मोमिन ने ब्याज पर यह रकम लेकर सती मोहल्ला निवासी कार्यालय संचालक को दे दी। करीब एक माह बाद जब मोमिन ने उसे कुवैत भेजने के लिए कहा तो उसने कुछ दिन रुकने की बात कही। करीब एक माह पहले उसने मोमिन को एक वीजा दे दिया। 

    मोमिन को वीजा पर शक हुआ तो जांच कराई। जांच कराने पर वीजा फर्जी निकला। जिस पर मोमिन ने अपनी रकम वापस मांगी। आरोपित ने रकम वापस देने से मना कर दिया। मोमिन ने बुधवार को सिविललाइंस कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में बताया कि सती मोहल्ला निवासी आरोपित ने कई लोगों से ठगी की है। वह कई लोगों की विदेश में नौकरी लगवाने और लोन दिलाने के नाम पर ठगी कर चुका है। सिविललाइंस कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

    वहीं, फर्जी वीजा दिए जाने के मामले में खुफिया विभाग ने भी जांच शुरू कर दी है। सिविललाइंस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि मामले में जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: सीएम की ओएसडी बता दिया नौकरी का झांसा, ठगे पांच लाख

    यह भी पढ़ें: छात्रवृत्ति घोटाले में उप निदेशक जनजाति कल्याण अनुराग शंखधर निलंबित

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप