इकबालपुर चीनी मिल के निदेशकों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, भुगतान में हुई गड़बड़ी
गन्ना आयुक्त के निर्देश पर, सहकारी गन्ना समिति के सचिव प्रभारी की शिकायत पर इकबालपुर चीनी मिल के निदेशक सहित पांच लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। मिल द्वारा जारी किए गए भुगतान चेक बाउंस हो गए थे, जिसके बाद समिति ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। किसान बकाया भुगतान को लेकर धरने पर बैठे थे, जिसके बाद आयुक्त ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था।

तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण
संवाद सूत्र जागरण झबरेड़ा। गन्ना कमिश्नर के निर्देश के बाद सचिव प्रभारी सहकारी गन्ना समिति की तहरीर पर पुलिस ने इकबालपुर चीनी मिल की प्रबंध समिति के निदेशक समेत पांच लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
उत्तराखंड किसान मोर्चा की तरफ से इकबालपुर चीनी मिल पर करोड़ों रुपए के बकाया भुगतान समेत कई मांगो को लेकर रुड़की तहसील में एसडीएम कार्यालय के बाहर 52 दिन से धरना चल रहा था। गुरुवार को गन्ना कमिश्नर तिलोक सिंह मर्तोलिया किसानों के धरने पर पहुंचे थे।
इस दौरान किसानों ने चीनी मिल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की थी। गन्ना कमिश्नर ने कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना स्थगित कराया था। इस मामले में उन्होंने कार्रवाई के निर्देश भी विभागीय अधिकारियो को दिए थे। इस मामले में शीशपाल सिंह सचिव प्रभारी सहकारी गन्ना समिति इकबालपुर रुड़की ने झबरेड़ा थाना पुलिस को तहरीर दी। जिसमें बताया कि इकबालपुर चीनी मिल की तरफ से समिति को 27 सितंबर को बकाया भुगतान का चार करोड़ 54 लाख 34 हजार 703 रुपए का चेक दिया गया था।
यह भी पढ़ें- शीतकाल के लिए रुद्रनाथ धाम के कपाट बंद, बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने किए दर्शन
इसके बाद 16 अक्टूबर को पांच करोड़ का चेक दिया गया। इसके बावजूद इकबालपुर चीनी मिल के इस चेक का भुगतान नही हों पाया। जिस पर समिति ने इकबालपुर चीनी मिल पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।
झबरेडा थाना प्रभारी अजय शाह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर इकबालपुर चीनी मिल की प्रबंध समिति की निदेशक श्रेया साहनी, यूनिट हेड अनिल तंवर, अकाउंट ऑफिसर जनार्दन ध्यानी, डायरेक्टर बृजेश कुमार तथा शिवकुमार सिसोदिया पर मुकदमा दर्ज किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।