Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar: कोहरे ने रेल यात्रियों की बढ़ाई परेशानी, 15 घंटे देरी से पहुंच रही ट्रेनें

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Tue, 05 Dec 2023 09:53 AM (IST)

    Haridwar मौसम बदलने से अब ट्रेनों पर भी इसका प्रभाव पड़ने लगा है। कोहरे और रेलवे लाइनों में मेंटेनेंस के चलते कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से एक से 15 घंटे की देरी से लक्सर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। रेल मंडलों में ट्रैक मेंटेनेंस आदि कार्य के चलते ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा है। दून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस करीब बीस घंटे विलंब से रवाना हुई।

    Hero Image
    कोहरे ने रेल यात्रियों की बढ़ाई परेशानी, 15 घंटे देरी से पहुंच रही ट्रेनें

    संवाद सूत्र, लक्सर। कोहरे और रेलवे लाइनों में मेंटेनेंस के चलते कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से एक से 15 घंटे की देरी से लक्सर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। कोहरे की वजह से अब ट्रेनें लेट हो रही है और लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को कोहरे और रेलवे लाइनों में मेंटेनेंस के चलते काठगोदाम से देहरादून जाने वाली काठगोदाम एक्सप्रेस सात घंटे की देरी से, जम्मू तवी से कोलकाता जाने वाली सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन दो घंटे की देरी से, हावड़ा से योग नगरी ऋषिकेश जाने वाली हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन सात घंटे की देरी से, लखनऊ से चंडीगढ़ जाने वाली चंडीगढ़ सुपरफास्ट चार घंटे की देरी से लक्सर रेलवे स्टेशन पर पहुंची।

    16 घंटे देरी से पहुंची ट्रेनें

    इसके अलावा बरौनी से जम्मू तवी जाने वाली मोरध्वज एक्सप्रेस ट्रेन सात घंटे की देरी से, जम्मूतवी से काठगोदाम जाने वाली गरीब रथ चार घंटे, लखनऊ से चंडीगढ़ जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस दो घंटे, जयनगर से अमृतसर जाने वाली शहीद एक्सप्रेस चार घंटे, सहरसा से अमृतसर जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस आठ घंटे, हावड़ा से देहरादून जाने वाली कुंभ एक्सप्रेस ट्रेन 20 घंटे और देहरादून से हावड़ा जाने वाली कुंभ एक्सप्रेस 16 घंटे की देरी से लक्सर रेलवे स्टेशन पर पहुंची।

    कुंभ एक्सप्रेस की रफ्तार पर ब्रेक

    रेल मंडलों में ट्रैक मेंटेनेंस आदि कार्य के चलते ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा है। रविवार रात 11.43 पर हरिद्वार से रवाना होने वाली दून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस करीब बीस घंटे विलंब से सोमवार शाम छह बजे के बाद गंतव्य को रवाना हुई। स्टेशन मास्टर बीके मलिक ने बताया कि सोमवार शाम तीन बजकर 50 मिनट पर हरिद्वार पहुंचने वाली गाड़ी संख्या 12369 हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस करीब पांच घंटे विलंब से रात नौ बजे हरिद्वार स्टेशन पहुंची। इसके चलते हरिद्वार से रात 11.43 पर रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12370 के करीब तीन घंटे विलंब से हरिद्वार से रवाना होने की संभावना है।

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand News: भारत को आत्मनिर्भर बनाने के सपने को साकार कर रही नौसेना, शौर्य गाथा से रूबरू हुए लोग

    comedy show banner
    comedy show banner