हरिद्वार-दिल्ली हाइवे पर पतंजलि के पास फिर धंसा फ्लाइओवर, तीन जगह बने गहरे गड्ढे
हरिद्वार-दिल्ली राजमार्ग पर पतंजलि के नजदीक फ्लाइओवर फिर से धंस गया है जिससे हरिद्वार से रुड़की जाने वाले मार्ग पर यातायात बाधित हो गया है। फ्लाइओवर में तीन बड़े गड्ढे पाए गए हैं जिनकी वजह से वाहनों को सर्विस रोड पर मोड़ा गया है। एनएचएआइ ने जांच शुरू कर दी है और मरम्मत का काम जारी है। कारणों की तलाश की जा रही है।

संवाद सूत्र, जागरण, बहादराबाद। हरिद्वार-दिल्ली हाइवे पर पतंजलि के समीप स्थित फ्लाइओवर एक बार फिर धंस गया है। शुक्रवार सुबह हरिद्वार से रुड़की जाने वाले मार्ग पर तीन स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए। इसके बाद प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगाकर यातायात को सर्विस रोड पर डायवर्ट कर दिया है।
बृहस्पतिवार को फ्लाइओवर के आरंभ में एक स्थान पर धंसाव के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) की टीम ने मरम्मत कर यातायात बहाल किया था। शुक्रवार सुबह फ्लाइओवर की शुरुआत में ही तीन स्थानों पर करीब दो-दो फीट गहरे गड्ढे बन गए। इन गड्ढों से पानी भी रिस रहा है।
आरंभिक जांच में आशंका जतायी गयी थी कि लगातार हो रहे जलभराव के कारण सड़क की सतह कमजोर होकर धंसी है। हालांकि बाद में एनएचएआइ के अभियंता पतंजलि की एसटीपी की लाइन में रिसाव के चलते सड़क की सतह कमजोर होने की भी बात कही। टोल प्लाजा से पतंजलि अनुसंधान केंद्र (पीआरआइ) तक लगभग 900 मीटर लंबे इस फ्लाइओवर का निर्माण वर्ष 2021 में हुआ था।
फिलहाल फ्लाइओवर पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही बंद है। एनएचएआइ की ओर से हाइवे की सड़क धंसने के कारणों की विस्तृत जांच शुरू की जा रही है। मरम्मत कार्य भी जारी है।
एनएचएआइ के परियोजना निदेशक प्रदीप गुंसाई ने बताया कि फ्लाइओवर की सतह सुरक्षित होने और मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद ही यातायात बहाल किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।