Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Uttarakhand Crime: घर पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 04:39 PM (IST)

    थाना झबरेड़ा के झबरेड़ी कलां गांव में अज्ञात बदमाशों ने एक ग्रामीण के घर पर अंधाधुंध फायरिंग की जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। घटना देर रात हुई जब परिवार सो रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और संदिग्धों से पूछताछ जारी है। पीड़ित ने जान का खतरा बताया है।

    Hero Image
    सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना. Concept Photo

    संवाद सूत्र, जागरण झबरेड़ा। थाना क्षेत्र के झबरेड़ी गांव में देर रात एक ग्रामीण के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत मचा दी गई। पुलिस ने इस मामले में तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना झबरेड़ा क्षेत्र के ग्राम झबरेड़ी कला निवासी राजकुमार ने थाने में तहरीर देकर बताया कि शनिवार रात्रि को परिवार के सभी लोग सो रहे थे। अचानक से किसी ने उनके घर के दरवाजे पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोली चलने की अावाज सुनकर परिवार के लोग दहशत में अा गए। इसके बाद गांव के लोग भी जाम गए।

    तब तक मुंह पर कपड़ा बांधे तीन लोग मोटरसाइकिल लेकर मौके से भाग निकले। इस बात की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके से तीन चले हुए कारतूस मिले हैं। पीड़ित ने खुद एवं परिवार की जान का खतरा बताया है।

    झबरेड़ा थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। साथ ही कुछ संदिग्धों से भी इस बारे में पूछताछ की जा रही है।