हरिद्वार में गुर्जर के डेरे में लगी आग, घर में रखा सामान राख
हरिद्वार जिले के लालढांग क्षेत्र में गुर्जर के डेरे में आग लगने से डेरे में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
लालढांग, [जेएनएन]: गुर्जर के डेरे में आग लगने से डेरे में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
बाहर पीली में कई गुर्जर रहते है। रविवार सुबह करीब पांच बजे अचानक मुस्तफा पुत्र मोहम्मद हुसैन के डेरे में धुआं निकलने लगा। मुस्तफा ने डेरे से बाहर निकलकर देखा तो डेरे के ऊपर आग धधक रही थी। आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई।
आसपास के लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तेज हवा के कारण आग विकराल रूप धारण लिया। आधे घंटे बाद अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाया। तब तक डेरे में रखा करीब 20 कुंतल गेंहू, सौर ऊर्जा की लाइट ओर बैट्री, 10 हजार नगदी और कपड़े जलकर राख हो चुके थे।
अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि डेरे के पीछे से बिजली की लाइन जा रही है, तेज हवा के कारण तार पेड़ से टकरा गए, जिस कारण आग लगने प्रतीत हो रहा है। बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।