Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar Crime: साधु बनकर महिलाओं से करता था गलत हरकत, बच्चियों को भी बनाता था अपना शिकार

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 08:00 PM (IST)

    श्यामपुर पुलिस ने एक ढोंगी साधु को गिरफ्तार किया है जो त्रिकालदर्शी बनकर महिलाओं और बच्चियों का शोषण कर रहा था। आरोपित पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनमें पत्नी से मारपीट और दहेज उत्पीड़न शामिल हैं। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। यह गिरफ्तारी मिशन कालनेमि के तहत हुई है जिसमें ढोंगी साधुओं को पकड़ा जा रहा है।

    Hero Image
    आरोपित के खिलाफ पत्नी से मारपीट और प्रताड़ित करने का मुकदमा भी है दर्ज

    संवाद सूत्र जागरण, श्यामपुर। त्रिकालदर्शी और नीलकंठ का चोला पहनकर महिलाओं और बच्चियों का शोषण करने वाला आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है। आरोपित के खिलाफ पूर्व में अपनी पत्नी के साथ मारपीट, दहेज के लिए प्रताड़ित करने के साथ ही बलवा, मारपीट सहित अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। मिशन कालनेमि के बाद कई ढोंगी साधु पुलिस की गिरफ्त में आ रहें हैं, जो लोगों को ठगने का काम कर रहे थे। इसी क्रम में श्यामपुर पुलिस, ज्वालापुर पुलिस और सीआईयू की संयुक्त कार्यवाही में ढोंगियों को गिरफ्तार किया गया है। यह महिलाओं और बच्चियों को अपना शिकार बनाता था। पुलिसकर्मी चंडी घाट क्षेत्र में गस्त पर थे। तभी एक साधु भेषधारी पर हुआ।

    संदेह होने पर पूछताछ की तो वो सकपका गया। जिसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वो त्रिकालदर्शी का भेष धारण कर महिलाओं और बच्चियों को प्रसाद खिलाने के नाम पर उनके साथ गलत हरकत करता था। पुलिस उसे थाने ले आई। जहां उसका आपराधिक इतिहास मिला। एसओ श्यामपुर नितेश शर्मा ने बताया कि आरोपित दीपक सैनी पुत्र तनवीर सैनी, निवासी गली नंबर बी नौ सुभाष नगर ज्वालापुर है। जिसके खिलाफ पूर्व में भी नाबालिग को बहला फुसला कर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में वांछित है।

    इसके अलावा आरोपित के खिलाफ अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने और दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मुकदमा भी दर्ज है। धार्मिक स्वतंत्रता भंग करना, बलवा, मारपीट सहित अन्य धाराओं में ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

    पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर अमरजीत सिंह, एसओजी प्रभारी नरेंद्र बिष्ट, थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, चंडीघाट चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह तोमर, एसओजी उप निरीक्षक पवन डिमरी, महिला उप निरीक्षक अंजना चौहान आदि मौजूद रहे।