Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार में साबुन की फैक्ट्री में लगी आग, समय पर पाया काबू

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 25 Jan 2017 06:00 AM (IST)

    सिडकुल क्षेत्र में साबुन बनाने की एक फैक्ट्री में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। समय रहते इस पर काबू पा लिया गया। ऐसे में बड़ा हादसा होने से टल गया।

    हरिद्वार में साबुन की फैक्ट्री में लगी आग, समय पर पाया काबू

    हरिद्वार, [जेएनएन]: सिडकुल क्षेत्र में साबुन बनाने की एक फैक्ट्री में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। समय रहते इस पर काबू पा लिया गया। ऐसे में बड़ा हादसा होने से टल गया।

    साबुन बनाने की फैक्ट्री वीनस कंपनी के परिसर में रखे लकड़ी के ढेर ने सुबह आग पकड़ ली। इससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई।

    यह भी पढ़ें: इंडियन फूड प्रोजन में लगी आग, तीन श्रमिक झुलसे

    आग बुझाने में तीन वाहनों का इस्तेमाल किया गया। अग्नि शमन अधिकारी टीएस भंडारी ने बताया कि आग पर काबू पाया गया है। करीब पच्चीस हजार रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि इन दिनों फैक्ट्री बंद थी। इसमें कैमिकल भी रखा था, जो आग पकड़ता तो बड़ा नुसकान हो सकता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: वनाग्नि की चुनौती निपटने के लिए कवायद तेज

    यह भी पढ़ें: हरिद्वार में कार और बाइक में लगी आग, दो लोगों की मौत