हरिद्वार में साबुन की फैक्ट्री में लगी आग, समय पर पाया काबू
सिडकुल क्षेत्र में साबुन बनाने की एक फैक्ट्री में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। समय रहते इस पर काबू पा लिया गया। ऐसे में बड़ा हादसा होने से टल गया।
हरिद्वार, [जेएनएन]: सिडकुल क्षेत्र में साबुन बनाने की एक फैक्ट्री में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। समय रहते इस पर काबू पा लिया गया। ऐसे में बड़ा हादसा होने से टल गया।
साबुन बनाने की फैक्ट्री वीनस कंपनी के परिसर में रखे लकड़ी के ढेर ने सुबह आग पकड़ ली। इससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई।
यह भी पढ़ें: इंडियन फूड प्रोजन में लगी आग, तीन श्रमिक झुलसे
आग बुझाने में तीन वाहनों का इस्तेमाल किया गया। अग्नि शमन अधिकारी टीएस भंडारी ने बताया कि आग पर काबू पाया गया है। करीब पच्चीस हजार रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि इन दिनों फैक्ट्री बंद थी। इसमें कैमिकल भी रखा था, जो आग पकड़ता तो बड़ा नुसकान हो सकता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।