Haridwar Crime News: रुड़की में आबकारी निरीक्षक 35 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
Haridwar Crime News हरिद्वार जिले में घूसखोरी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। ताजा मामला रुड़की में सामने आया है जहां आबकारी निरीक्षक 35 हजार की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।

जागरण संवाददाता, रुड़की (हरिद्वार)। Haridwar Crime News रुड़की के आबकारी निरीक्षक को विजिलेंस की टीम ने शराब कारोबारी से 35 हजार की घूस लेते उसके घर से गिरफ्तार किया है। शराब की दुकान की नियमित चेकिंग में क्लीन चिट देने के नाम पर 50 हजार की रिश्वत मांगी थी। आबकारी निरीक्षक के फ्लैट से 6.95 लाख की रकम भी बरामद हुई है।
रुड़की के साउथ सिविल लाइंस निवासी मोहन सिंह रावत की रावत एसोसिएट के नाम से फर्म है। मोहन सिंह रावत को 2021-22-23 के लिए ढंडेरा और अमानतगढ़ में शराब की दो दुकाने आवंटित हुई है। रुड़की के आबकारी निरीक्षक मानवेंद्र सिंह पंवार समय समय पर आवंटित शराब की दुकान में चेकिंग करते रहते है। 28 जून को आबकारी निरीक्षक ने मोहन सिंह रावत को फोन करके अपने कार्यालय में बुलाया। आबकारी निरीक्षक ने चेकिंग में क्लीन चिट देने और फर्जी आपत्ति नहीं लगाने के एवज में 50 हजार रुपये की मांग की। उस समय कारोबारी ने कोरोना काल का हवाला देते हुए इतनी रकम देने से मना कर दिया।
इसके बाद कोरोबारी को 29 जून को फिर से कार्यालय में बुलाया। आबाकारी निरीक्षक ने 35 हजार रुपये तीन जुलाई को देने के लिए कहा। आबकारी निरीक्षक ने कारोबारी को जादूगर रोड स्थित एक अपार्टमेंट में लिए गये फ्लैट में बुलाया। परेशान होकर शराब कारोबारी ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक विजिलेंस श्वेता चौबे से की। एसपी विजिलेंस के निर्देश पर सीओ एसएस सावंत के नेतृत्व में विजिलेंस की टीम ने शराब कारोबारी के साथ मिलकर आरोपित को पकड़ने के लिए जाल बिछाया।
शनिवार की दोपहर दो बजे शराब कारोबारी पाउडर लगे 35 हजार रुपये आबकारी निरीक्षक के फ्लैट में लेकर पहुंचे। आबकारी निरीक्षक के रिश्वत लेते ही टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया और रकम भी बरामद की। विजिलेंस की टीम ने आबकारी निरीक्षक के कमरे की तलाशी ली तो बेड के बॉक्स से 6.95 लाख रुपये बरामद हुए। इसके बाद आबकारी निरीक्षक को कार्यालय ले जाया गया। टीम ने आबकारी निरीक्षक के कार्यालय की तलाशी लेते हुए कई दस्तावेज कब्जे में लिए। देर शाम टीम आरोपित को साथ लेकर देहरादून रवाना हो गई। एसपी विजिलेंस श्वेता चौबे ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आबकारी निरीक्षक मानवेंद्र सिंह पंवार निवासी ग्राम मंगान, तहसील चिन्यालीसौड, जिला उत्तरकाशी, हाल निवासी ऋषि विहार एफ ब्लॉक, देहारादून पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।